अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती पर आमजन की सुविधा और ट्रैफिक व्यवस्था को मेंटेन रखें वेंडर व ठेकेदार : नीतीश अग्रवाल

पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने केडीबी के कार्यालय में अधिकारियों की मौजूदगी में ली बैठक।
दुकानों,मेला जोन, पार्किंग,रेहड़ी के लिए जोन बनाकर मेंटेन की जाएगी व्यवस्था।
कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 10 नवम्बर : पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर आमजन को सुविधा मुहैया करवाने के लिए वेंडर व ठेकेदार व्यवस्था को मेंटेन रखें, ताकि कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। समारोह क्षेत्र को जोनों में बांटकर दुकानें, रेहड़ी, पार्किंग और मेला जोन तय किया गया है। कोई भी वेंडर व ठेकेदार अपने जोन से बाहर अपने कार्य को ना करें।
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल सोमवार को केडीबी कार्यालय में वेंडरों व ठेकेदारों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम शाश्वत सांगवान भी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि पार्किंग ठेकेदार सबसे पहले पीछे से गाड़ियों को खड़ा करवाना शुरू करे। गाड़ियों के पार्किंग जोन से बाहर जाने और अंदर जाने के अलग- अलग रास्ते बनाए जाएं, ताकि किसी भी वाहन चालक को आने व जाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हों। पार्किंग स्थल पर पर्याप्त मात्रा में कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि केडीबी ने दुकानदारों के स्थान निर्धारित किया गया है। इस स्थान के अलावा रास्तों पर दुकानों का लगाया जाना बंद जाए। ऐसे होने से आमजन को आने-जाने में परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए ही वेंडिंग जोन निर्धारित किया है। ऐसे में प्रशासन व पुलिस का सहयोग करते हुए अंतरराष्ट्रीय महोत्सव को सफल बनाने में मदद करें।
पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने कहा कि मेला जोन तय किया हुआ है। मेला जोन में सुरक्षा व्यवस्था उचित होनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति को इस जोन में परेशानी नहीं होनी चाहिए।




