आज़मगढ़: कृषि महाविद्यालय के वयोवृद्ध लाल बहादुर सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

आजमगढ़|कृषि महाविद्यालय कोटवा में भारत का 75वंl स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में आये जिला आज़मगढ़ के वयोवृद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति श्री लाल बहादुर सिंह जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर अधिष्ठाता महोदय ने मुख्य अतिथि को माल्यर्पण कर अंगवस्त्र प्रदान किये एव स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने महाविद्यालय की विगत वर्ष की उपलब्धियों को भी साझा किया। आज़ादी के इस जश्न को और बढ़ाते हुए अधिष्ठाता महोदय ने महाविद्यालय परिसर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, डॉ अशोक कुमार सिंह, श्री सुरेंद्र सिंह, श्री उमेश कुमार एवं मुन्ना यादव को सम्मानित किया । महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ अनिल कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि व अधिष्ठाता महोदय को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सस्य विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ प्रकाश यादव ने अपनी कविता के माध्यम से आज़ादी का मतलब को साझा किया। आपको अवगत करादे की इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता संघ के संरक्षक भी है उनके विचारों को सुनकर सभी प्रफुल्लित थे। कृषि महाविद्यालय में 13 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसकी घोषणा भी अधिष्ठाता महोदय के द्वारा की गयी
जिसके अंतर्गत क्विज, निबंध लेखन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी एवं स्टाफ काउंसलर डॉ रेनू गंगवार द्वारा एव धन्यवाद प्रस्ताव डॉ आकांक्षा तिवारी के द्वारा किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ:बालिका से छेड़छाड़ के चलते मारपीट, 4 घायल

Wed Aug 18 , 2021
बालिका से छेड़छाड़ के चलते मारपीट, 4 घायलमेहनगर आजमगढ़।मेहनगर थाना क्षेत्र के गौरा ग्राम में बालिका से छेड़छाड़ के मामले में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसके चलते 4 व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के पश्चिम में स्थित हरिजन बस्ती की एक बालिका सीएससी […]

You May Like

advertisement