मानव संसाधन के आयामों पर दिग्गजों ने किया मंथन

पलवल, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी द्वारा मानव संसाधन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कॉर्पोरेट जगत के कई एचआर दिग्गजों ने हिस्सा लिया। कुलसचिव प्रोफ़ेसर ज्योति राणा ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपने करियर में काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है। यह अनुभव उन्हें और बेहतर मानव संसाधन प्रबंधक बनने में सहायक सिद्ध होते हैं।
रीथिंकिंग कंपनसेशन- 2025 “बदलते कार्यबल में निष्पक्षता, आकर्षण और प्रतिधारण के लिए रणनीतियाँ” विषय पर विशेषज्ञों ने मंथन किया।
सम्मेलन के लिए प्रतिष्ठित वक्ता थे डॉ. देबजानी रॉय, चीफ पीपल ऑफिसर, वैल्यूअर फैबटेक्स प्रा. लि., दिल्ली, और सुश्री रुमा बथेजा, डायरेक्टर – पीपल, टेक्नोलॉजी और ट्रांसफॉर्मेशन, नॉलेजगेटिक्स रिसर्च प्रा. लि। एचआर नेतृत्व और पीपल स्ट्रैटेजी में उनकी व्यापक अनुभव ने चर्चा में बहुत मूल्य जोड़ा।
पैनल चर्चा तीन मुख्य बिंदुओं के इर्द-गिर्द घूमी।
सुश्री रुमा बथेजा ने नपीआईई फ्रेमवर्क पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें पी का अर्थ उद्देश्य, आई का अर्थ नवाचार और अखंडता, और ई का अर्थ उत्कृष्टता के माध्यम से बढ़त। उन्होंने साझा किया कि उद्देश्य-प्रेरित नेतृत्व, रचनात्मकता और नैतिक व्यवहार के साथ मिलकर, व्यक्ति और संगठनों को दीर्घकालिक सफलता बनाने में कैसे मदद कर सकता है। उनके संबोधन ने छात्रों को व्यक्तिगत मूल्यों को पेशेवर लक्ष्यों के साथ संरेखित करने और कार्य के सभी पहलुओं में अखंडता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ. देबजानी रॉय ने पीपल, उद्देश्य और प्लैनेट के सिद्धांतों पर आधारित “सचेत कार्यस्थल” बनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को कार्यालय की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी, यह रेखांकित करते हुए कि पेशेवरिता, सहानुभूति और सहयोग करियर विकास और संगठनात्मक सद्भाव के लिए कुंजी हैं। उनके विचारों ने दर्शकों को एचआर को न केवल प्रबंधन कार्य के रूप में बल्कि टिकाऊ और नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं के लिए एक प्रेरक शक्ति के रूप में देखने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने एचआर नैतिकता, पारदर्शिता और कर्मचारी की विकसित होती गतिशीलता पर विचारोत्तेजक प्रश्न पूछे। दोनों पैनलिस्टों ने प्रतिभागियों के उत्साह और जिज्ञासा की सराहना की।
एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. श्रुति गुप्ता ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि एचआर जगत कि अनुभवी हस्तियों के अनुभव से विद्यार्थियों को अवश्य लाभ होगा।
विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करती कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा एवं अतिथिगण।
 
				 
					 
					


