Uncategorized

युवा तरंग’ कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हेतु कुलपति ने की बैठक

‘युवा तरंग’ कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हेतु कुलपति ने की बैठक,

विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभाग करने हेतु महाविद्यालयों को निर्देश जारी,
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन के कुलपति सभागार में एक आवश्यक बैठक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें समस्त राजकीय, अनुदानित, स्व-वित्त पोषित महाविद्यालयों को प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से सहभाग करने का निर्देश दिया गया।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी में बताया कि वि.वि.परिसर में युवा महोत्सव के अंतर्गत युवा तरंग कार्यक्रम के विधिवत आयोजन हेतु कुलपति ने सभागार में बैठक कर संबंधित सभी जिम्मेदार सदस्यों को दिशा निर्देश जारी किए, ज्ञातव्य हो कि युवा महोत्सव को संपन्न करने के लिए कुलपति जी के दिशा निर्देश पर कुलसचिव ने समिति का गठन प्रो. वंदना पांडेय के संयोजकत्व में गठित की गई, जिसमें कई सदस्य एवं सह-संयोजक के रूप में प्रो. अरुण कुमार सिंह को नामित किया गया। कुलपति ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी के अंदर छिपे टैलेंट को उचित मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कुछ न कुछ कला छिपी रहती है, उसी के तहत विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों को उचित मंच प्रदान किया जा रहा है, सांस्कृतिक क्षेत्र में जैसे गायन, वादन ,प्रश्नोत्तरी, एकांकी, कोलाज, नृत्य ,वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, रंगोली आदि के प्रदर्शन हेतु सभी महाविद्यालयों को दिनांक 12 जनवरी से 14 जनवरी तक परिसर में आमंत्रित किया गया है। सभी महाविद्यालयों की प्रतियोगिता में सहभागिता अनिवार्य की गई है। किसी प्रकार की उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी, साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि संबद्ध महाविद्यालय अपने स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न कराकर चयनित विजेताओं की सूचना गूगल लिंक के माध्यम से दिनांक 17 जनवरी 2026 तक विश्वविद्यालय को प्रेषित कर दें, जिससे छात्रों को प्रतिभाग कराया जाना सुनिश्चित हो सके। उक्त के बाबत विस्तृत सूचना कार्यक्रम की संयोजक प्रो. वंदना पांडेय, सह-संयोजक प्रो. अरुण कुमार सिंह एवं गूगल लिंक के साथ-साथ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक व कार्यक्रम सचिव डॉ. महेश कुमार श्रीवास्तव एवं कुलपति जी के निजी सचिव भूपेंद्र पांडे एवं व वैव्यक्तिक सहायक विपिन शर्मा उपस्थित थे।
डॉ. प्रवेश सिंह मीडिया प्रभारी महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ मो.नं. 9452445878

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel