बिलरियागंज में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, तहरीर पर मुकदमा दर्ज

बिलरियागंज में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, तहरीर पर मुकदमा दर्ज
बिलरियागंज।बिलरियागंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है। यह वीडियो किसी राहगीर ने मौके पर रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
इस मामले में शुक्रवार को सुनील यादव पुत्र रामनगीना निवासी बड़िहारी, थाना बिलरियागंज ने पुलिस को तहरीर दी है। सुनील यादव ने आरोप लगाया है कि बीते 27 अगस्त की शाम वह कार से पेट्रोल भरवाने के लिए बिलरियागंज गैस एजेंसी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। तभी दो युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली और भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों नामजद युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और तहरीर दोनों मामलों की जांच की जा रही है।