विजय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा रमा हॉस्पिटल को भी प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

विजय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा रमा हॉस्पिटल को भी प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 4 वर्ष पूरे सम्मान पाकर शारदा देवी और अमीरचंद हुये गदगद

आजमगढ़। उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवाजी को प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित
निजी चिकित्सालयों में विजय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा रमा हॉस्पिटल को भी प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
बतादे की 23 सितम्बर को
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में “आयुष्मान भारत दिवस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह थे। इसमें योजना के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर 10 लाभार्थियों तथा चार चिकित्सालयों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना गरीबों का भाग्य बदलने वाली साबित हुई है। महज तीन साल के भीतर इस योजना से देश में एक बड़ा चमत्कार हुआ है। बड़े-बड़े शहर से लेकर दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब इलाज के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ता। जबकि इस योजना के आने से पहले तक आलम यह था कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अस्पतालों के चक्कर काटते रहते थे। लेकिन आज वंचितों को इन सारी समस्याओं से छुटकारा मिल चुका है। सही मायने में पीएम मोदी द्वारा लाई गई “आयुष्मान भारत” योजना अब वंचितों और गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी ने कहा कि अब तक जिले में 265663 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 17,969 से अधिक लाभार्थियों को इस योजना के तहत विभिन्न बीमारियों में इलाज कराया जा चुका है। योजना से संबधित विस्तृत जानकारी समुदाय तक दी जा रही है, ताकि वंचितों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। आयोजन के तहत 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लाभार्थी शत्रुघ्न, रामपति राम, अमीर अहमद, शारदा देवी एवं अन्य को आयुष्मान कार्ड देकर सम्मानित किया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल डॉ वाई प्रसाद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय अतरौलिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवाजी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निजी चिकित्सालयों में विजय सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा रमा हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सदर निवासी 45 वर्षीय अमीर अहमद ने कहा मैं बहुत खुश हूँ आज के कार्यक्रम में सम्मानित होकर। सरकार की यह योजना गरीब लोगों के इलाज के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है। बिलरियागंज निवासी 55 वर्षीय शारदा देवी ने बताया कि मैं बहुत खुश हूँ, बहुत अच्छा लग रहा हैं। यह योजना गरीब लोगों को जिंदगी दे रही है। कार्यक्रम में मुझे सम्मानित किया गया है जिससे परिवार के लोगों में भी काफी ख़ुशी है। सरकार की यह बहुत अच्छी योजना है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत 829 मरीजों का हुआ

Sat Sep 24 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत 829 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद का सफल आपरेशन • अभियान चलाकर जिले को किया जा रहा मोतियाबिन्द बैकलॉग मुक्त – CMO आजमगढ़। 22 सितम्बर 2022राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तीन वर्षीय राष्ट्रीय नेत्रज्योति अभियान चलाकर प्रदेश को मोतियाबिन्द […]

You May Like

advertisement