गुरु उत्कृष्ट अवार्ड से नवाजे गए विकास शर्मा, रंगमंच उत्थान के लिए मिला सम्मान

गुरु उत्कृष्ट अवार्ड से नवाजे गए विकास शर्मा, रंगमंच उत्थान के लिए मिला सम्मान।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

रंगमंच के क्षेत्र में विकास शर्मा को मिला गुरु उत्कृष्ट अवार्ड 2022,
गुरु उत्कृष्ट अवार्ड से रंगकर्मी विकास शर्मा हुए सम्मानित, रंगमंच के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए मिला सम्मान।

कुरुक्षेत्र : प्रदेश में कला और संस्कृति के विस्तार के लिए प्रदेश के कलाकार अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं, ऐसे में कलाकारों की सराहना करते हुए विभिन्न संस्थाएं न केवल कलाकारों को सम्मान देकर प्रोत्साहित करती है, बल्कि कलाकार वर्ग को पूरे जोश के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित भी करती हैं। ऐसा ही सम्मान कुरुक्षेत्र में पिछले तेरह वर्षों से निरंतर रंगमंच के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा रंगकर्मी विकास शर्मा को गुरु फांउडेशन रोहतक द्वारा दिया गया। हाल ही में कुरुक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रंगकर्मी विकास शर्मा को गुरु उत्कृष्ट अवार्ड 2022 से नवाजा गया। यह सम्मान कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा के निदेशक महाबीर कौशिक, हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन, एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति पी.बी. शर्मा तथा अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुड्डू के द्वारा दिया गया। यह जानकारी न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के अध्यक्ष नीरज सेठी ने दी। उन्होंने बताया कि विकास शर्मा वर्ष 2009 से रंगमंच से जुड़े हैं तथा न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के नाटकों का लेखन व निर्देशन कर रंगमंच को विस्तार दे रहे हैं। नीरज सेठी ने बताया कि विकास शर्मा द्वारा तेरह वर्षों में 100 से अधिक नाटकों का मंचन हरियाणा के विभिन्न जिलों के साथ-साथ उदयपुर, दिल्ली, पटियाला, भटिण्डा, चण्डीगढ़ जैसे शहरों में भी किया जा चुका है। द लास्ट डिसीजन, पंचलाईट, पार्क, चीफ की दावत, हाय रे लैला, अमानत एक शहीद की, संध्या छाया जैसे विभिन्न नाटकों के माध्यम से विकास शर्मा ने प्रदेश के कलाकारों को मंच प्रदान किया है। इसके अलावा बंजर व 48 कोस इत्यादि फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अभिनेता, नाटक निर्देशक, मंच संचालक तथा लेखक के रुप में विकास शर्मा वर्तमान में भी कार्य करते हुए प्रदेश के रंगमंच को एक नई पहचान देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। पिछले 13 वर्षों में 150 से अधिक कलाकारों को विकास शर्मा अभिनय के गुर सिखा चुके हैं, जो रंगमंच के साथ-साथ मीडिया तथा फिल्म व टीवी जगत में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। गुरु उत्कृष्ट अवार्ड 2022 मिलने पर न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के कलाकार शिवकुमार किरमिच, नरेश सागवाल, पारुल कौशिक, गौरव दीपक जांगड़ा, साजन कालड़ा, मनीष डोगरा, चंचल शर्मा, राजीव कुमार, तुषार कुमार, सुग्रीव मैहरा, साहिल खान, निकिता शर्मा, ज्योति बांकुरा, महक माल्यान, पार्थ शर्मा, आकाशदीप आदि ने विकास शर्मा को बधाई दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ बने स्वाभिमानी भारत विकास संघ(पंजी) के केंद्रीय निदेशक

Wed Dec 14 , 2022
प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ बने स्वाभिमानी भारत विकास संघ(पंजी) के केंद्रीय निदेशक। सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 वृन्दावन : स्वाभिमानी भारत विकास संघ (पंजी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लखनऊ में सम्पन्न हुई बैठक में संघ की संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट मांडवी मिश्रा के द्वारा नगर […]

You May Like

Breaking News

advertisement