आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तैयार हो रहे ग्राम विकास प्लान
ग्रामीणों की सामाजिक- आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का संकल्प

कोरिया 29 सितम्बर 2025/ जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत ग्रामों में ग्राम विकास योजना निर्माण की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में बैकुंठपुर एवं सोनहत विकासखंड के ग्रामों में ग्राम विकास प्लान निर्माण का अवलोकन किया गया।
आदि साथी और सहयोगियों के साथ ग्राम भ्रमण कर ग्रामीणों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति की जानकारी ली गई। इसके आधार पर ग्राम विकास प्लान तैयार करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही ग्राम के आदि सेवा केंद्र में मानचित्रीकरण (मैपिंग) की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया गया।
जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले के 154 ग्रामों में रहने वाले जनजाति परिवारों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अभियान के तहत निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम स्तर पर योजनाओं का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक समय पर पहुँचे और ग्रामीण आत्मनिर्भर बनें।