नेशनल हाईवे के किनारे बसा गांव हुआ जल मग्न रोड़

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फरीदपुर! गांधीनगर उर्फ जेड गांव बारिश पर हो जाता है जल मग्न रोड पर बन जाता है तालाब पर किसी भी राजनेता एवं शासन के किसी भी अधिकारी का नहीं है ध्यान गांधीनगर ग्राम नेशनल हाईवे लखनऊ बरेली फरीदपुर से 2 किलोमीटर पहले बसा गांव अपनी बदहाली पर रोता है जबकि इसी रोड से चार गांव के निवासियों का यह मेन रास्ता है जैसे कि बंजरिया सबलपुर गांधीनगर जैसे गांव निवासियों का निकालना है दुश्वार यह रोड बारिश के समय में तालाब का रूप धारण कर लेता है जबकि यह गांव 122 विधानसभा क्षेत्र फरीदपुर के अंतर्गत है गांव वालों का कहना है कि कोई भी सांसद विधायक ने 5 साल पूर्व से आज तक नहीं कराया है रोड पर कोई काम जबकि लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन हर गांव को सुंदरीकरण बनाने पर जोर दे रही है वही गांव गांधीनगर उर्फ जेड अपनी बदहाली पर रोता है इतना ही नहीं गांधीनगर में बनी शमशान भूमि की भी हालत खस्ता है जहां पर भूमि माफिया लोगों ने शमशान भूमि को भी अपने कब्जे लेकर बना रखा है कूड़ा दान शमशान भूमि की चारों तरफ की बाउंड्री टूट जाने के कारण शमशान भूमि पर पूरी तरह से बना रखा है गंदगी का घर में रोड से आधा किलोमीटर दूर तक भरा रहता है दो फुट तक बारिश का पानी नालियों की गंदगी बहती है उसी गंदे पानी से राहगीरों को निकालना हुआ मुश्किल बहन बेटियों का स्कूल जाना भी हो रहा है दुश्वार पैदल भी रोड पर चलना हुआ मुश्किल गांव के अंदर भी हैं बहुत ही ज्यादा खराब हालत जैसे की कालीचरण यादव पंडित सुधीर शर्मा बड़ी मस्जिद वाली गलियों में भर जाता है बारिश का पानी कभी भी नहीं होती है नालियां गांव में कोई भी नहीं है सफाई कर्मी अगर इसी तरह का हाल रहा तो आने वाले समय में उस वक्त जब इलेक्शन होगा तो उसे का गांव का माहौल क्या होगा यह तो इलेक्शन के समय ही पता चल पाएगा ।