बिहोली में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह से मनाया स्वतंत्रता दिवस

बिहोली में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने उत्साह से मनाया स्वतंत्रता दिवस।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। दूरभाष – 9416191877

छाया – वीनू जितेन्द्र कौशिक। नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।

कुरुक्षेत्र, 16 अगस्त : रा. व. मा. विद्यालय बिहोली में प्रधानाचार्या डा. सुदेश कुमारी की अध्यक्षता और ग्राम पंचायत की मौजूदगी में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह का आयोजन किया गया। बिहोली में आयोजित 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहोली की सरपंच आशा रानी, नंबरदार सुनील कुमार, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रेखा रानी व ग्राम पंचायत बिहोली के पंच सदस्यों ने प्रधानाचार्या डा. सुदेश कुमारी एवं अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों और ग्रामवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव एवं 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्यालय में ग्राम पंचायत समिति द्वारा समय समय पर किए जाने वाले सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी ग्राम पंचायत और स्वयं सरपंच श्रीमती आशा रानी ने खूब सराहना की और सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया। इसी के साथ सरपंच ने विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समस्त स्टाफ सदस्यों के योगदान को सराहा और सभी ग्राम वासियों को देशभक्ति का संदेश दिया। मुख्य अतिथि ने इस उपलक्ष्य पर भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर चलाए गए अभियान “मेरी माटी मेरा देश” पर संदेश देते हुए सभी विद्यार्थियों और ग्राम वासियों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने को प्रेरित किया। समारोह में बच्चों द्वारा देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में पंच प्राण प्रतिज्ञा और नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी विद्यार्थियों और ग्रामवासियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जितेन्द्र कौशिक, जगन्नाथ, सीमा भाटिया, मनोज वर्मा, परवीन घई, किरण, ऋषिपाल, अनिल, अनीता, मनजिंदर, डिंपल, विपुल व अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम अवसर पर विद्यार्थी एवं ग्रामीण।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा के युवाओं को अब यूरोप में मिलेंगे रोजगार के अवसर

Thu Aug 17 , 2023
हरियाणा के युवाओं को अब यूरोप में मिलेंगे रोजगार के अवसर। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ओयो कंपनी, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, हरियाणा कौशल रोजगार निगम तथा विदेश सहयोग विभाग के मध्य हुआ एमओयू। हरियाणा के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : […]

You May Like

Breaking News

advertisement