बलिया ग्राम पंचायत फेफना में मनरेगा सहित अन्य कार्यों में की गई ग्रामीण ने की घोटाले की जांच की मांग

बलिया ग्राम पंचायत फेफना में मनरेगा सहित अन्य कार्यों में की गई ग्रामीण ने की घोटाले की जांच की मांग

आजमगढ़ मंडल आयुक्त कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आए अशोक गुप्ता ग्राम पंचायत फेफना, विकास खण्ड गड़वार, जिला बलिया उ0प्र0 ने बताया। की वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों में जमकर लूट-खसोट एवं अनियमितता की गई है। ग्राम प्रधान केशव प्रसाद गुप्ता तत्कालीन सचिव अजय यादव रोजगार सेवक अवधेश राम द्वारा बिना कार्य कराये मनरेगा समेत अन्य विकास कार्यों का पैसा निकाल लिया गया है। जिसके के सन्दर्भ में कई बार जिलाधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय, खण्ड विकास अधिकारी समेत शपथ-पत्र के साथ प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय तीन सदस्यीय जाँच टीम का गठन किया गया था, जो 17 अगस्त 2022 को मौके पर आकर जॉच किया। इस दौरान पाँच बिन्दुओं में चार की पत्रावली अधिकारी उपलब्ध नहीं करा सकें, जबकि पौधारोपण महज कागज में ही पाया गया है। बावजूद इसके जिला स्तरीय जाँच टीम के अध्यक्ष जिला कृषि अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा पैसा लेकर फर्जी जॉच रिपोर्ट लगा दिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 पंचायत गड़वार द्वारा भी बार-बार गलत आख्या लगाकर मामले का निस्तारण किया जा रहा है। इससे शासन-प्रशासन की क्षवि धूमिल हो रही है हमने6 बार शपथ-पत्र के साथ प्रार्थना-पत्र दिया गया। इस पर आप श्रीमान् द्वारा 30 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी बलिया को पुनः जिला स्तरीय टीम से प्रकरण की जाँच कराने का निर्देश दिया गया था बावजूद इसके अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं हो सकी है। हम मांग करते हैं कि प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच कराते हुए उचित कार्यवाही की जाय। ताकि कानून का सम्मान हो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: आगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी ने चौकीदारों संग बैठक कर दिए निर्देश

Thu Sep 29 , 2022
आगामी त्यौहार को लेकर थाना प्रभारी ने चौकीदारों संग बैठक कर दिए निर्देश विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि आगामी त्योहार को लेकर मंगलवार को अतरौलिया थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने चौकीदारों के साथ बैठक कर उनका व्यक्तिगत हालचाल जाना तत्पश्चात आने वाली परेशानियों के बारे में […]

You May Like

advertisement