सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क को लेकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आजमगढ़।बुढ़नपुर क्षेत्र गोपालगंज के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन । केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के दावे फेल क्षेत्रीय ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन। बारह सालों से 21 किलोमीटर तक बदहाल सड़क में है ग्रामीण चलने को मजबूर। गड्ढे में है सड़क सड़क में गडढा हाल बताने आये ग्रामीणों ने डीएम दरबार,पहुँच कर दी चेतावनी।

बतादे की मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के गोपालगंज बाजार स्थित कई गांव के ग्रामीणों में योगी सरकार के दावों के उलट काफी आक्रोश देखने को मिला। गोपालगंज निवासी गजाधर दास का आरोप है कि पिछले 12 वर्षों से कप्तानगंज से अहिरौला को जाने वाला मार्ग लगभग 21 किलोमीटर तक जर्जर है। आने जाने वाली गाड़ी आए दिन घटना दुर्घटना की शिकार हो रही हैं।
आए दिन पैदल चलना भी दुभर हो गया है मोटरसाइकिल पर सवार बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और जवान इस जर्जर मार्ग पर दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते है। लोक निर्माण विभाग की मेहरबानी से सड़क के गड्ढों को मिट्टी डालकर पाट दिया गया जो कि अब दलदल में तब्दील हो चुका है। इस जर्जर सड़क की समस्या को लेकर हम ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जिलाधिकारी तक गुहार लगा चुके है लेकिन हमारी कही भी सुनवाई नहीं हो रही है। थकहार कर भारी सख्या में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे है। यदि इसके बाद भी हमारी सुनवाई नहीं होगी तो हम धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी प्रदर्शन में शामिल लोग
रामप्रवेश सोनी सूरज हरेंद्र प्रताप सिंह दीपक सिंह हरि प्रकाश यादव शिवश्री यादव वीरेंद्र पांडे जयराम सोनी दयाशंकर सोनी पूर्व प्रधान सोनू निषाद प्रधान विस्तार धर्मेंद्र राम पप्पू सिंह संतोष सिंह संजय यादव रिंकू बस आज लोग भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे