Uncategorized

ग्रामीणों ने लगाया सदर एसडीएम पर गंभीर आरोप जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश संयोजक शिवमोहनशिल्पकार के नेतृत्व में जिलाअधिकारी को मांग पत्र सौंप कर आजमगढ़ के तहसील सदर में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मांग किया गया शिल्पकार ने संक्षेप विवरण में बताया कि तहसील सदर के उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार मुबारकपुर एवं कानूनगो कैलाशयादव व लेखपाल विवेक यादव आदि अन्य कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा थाना मुबारकपुर के अंतर्गत ग्राम सभा चकतगे के गाटा संख्या 97 जो अनुसूचित जाति की चमार बिरादरी की महिला रामरती जो एक विधवा महिला है के नाम से अंकित है जो उसे जमीन पर कब्जा दखल और काबिज है उसके जमीन पर ग्राम सभा के प्रधान जितेंद्र राम ने अपने समर्थकों लगभग 18 से 20 के संख्या में लोग दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को दिन में 3:30 बजे लगभग उक्तजमीन में लगाई गई धान की फसल को काट कर उठा ले गये जिसका विरोध करने पर उनके परिजनों के महिलाओं और बच्चों समेत लगभग दर्जनों लोगों को लात घुसे डंडे और राड से मारकर घायल कर दिया पुलिस के बीच बचाव के कारण रामरती के परिजनों की जान बच पाई नायब तहसीलदार मुबारकपुर वीरेंद्र सिंह द्वारा जबरदस्ती पुलिस पर दबाव बनाकर परिजनों को थाने पर भिजवा कर 151 में चालान करवा दिया उधर उपजिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार द्वारा गरीबों के ऊपर अंग्रेजी हुकूमत को भी झूठा साबित करने का प्रयास किया एवं महिलाओं और उनके लोगों को जेल भेजने के लिए आदेश कर दिया परंतु जिलाअधिकारी के वार्ता के बाद बड़ी मुश्किल से उनके परिजनों को जमानत मिली और एक-एक दिन की तारीख लगाई जा रही है उक्त जमीन में जिलाअधिकारी न्यायालय आजमगढ़ में बंटवारे का मुकदमा बिचाराधीन होने के उपरोक्त भी अन्याय पूर्ण रवैया और गोलबंद किस्म गुंडा माफियाओं की तरह बर्ताव करते हुए सामाजिक ताना बाना के साथ लोकतंत्र का मजाक बना दिया न्याय की अभिलाषा के साथ आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ रामरती देवी को न्याय दिलाने के लिए जिलाअधिकारी को मांग पत्र सौपा गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण होगा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी न्याय और कानून व्यवस्था पर विश्वास करती है और करती रहेगी समय रहते पीड़ित परिजनों को न्याय देते हुए दोषियों को विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित होना न्याय संगत होगा ऐसा अगर नहीं होता है तो एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा होगा जिसकी जवाबदारी सरकार एवं शासन प्रशासन की होगी!
प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी प्रदेश सचिव रामसागर चौहान, जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम, पूर्वांचल जन मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा भारती नूरसबा मनिहार जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रवीण कुमारगौतम, लाल बिहारी भारती, सिकंदर गौतम, सिकंदर गौतम, श्री राम मास्टर, सुखलेश प्रधान, पंकज कुमार, गिरजा चौहान, कौशल्या चौहान, गीता चौहान, कविता सरोज समेत सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel