ये दवाएं हम ले जा रहे हैं, बाकी की बात होगी ऑफिस में बोले आयुर्वेद इंस्पेक्टर

ये दवाएं हम ले जा रहे हैं, बाकी की बात होगी ऑफिस में बोले आयुर्वेद इंस्पेक्टर
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मेडिकल स्टोर में दवाइयों की जांच को लेकर आयुर्वेद इंस्पेक्टर की टीम के दो सदस्यों ने थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम चंदपुर जोगियान स्थित एक मेडिकल स्टोर पर अचानक छापा मार कार्यवाई की गई । तथा इस कार्यवाई को छापा मार कार्यवाई कहें या कुछ और ये समझ से परे ही नजर आता है, क्योंकि जिस कर्मचारी द्वारा मेडिकल स्टोर पर दवाइयों की जांच के नाम पर कुछ दवाइयों को अपने साथ ले जाना और मेडिकल स्टोर वाले से यह कहना कि ऑफिस में आकर आगे की बात होगी । तथा यह क्या दर्शाता है आखिर साहब ऑफिस क्यों बुला रहे हैं, जिले में आए दिन रिश्वत खोरी के मामले सामने आते रहते हैं । अभी कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की खबर प्रकाशित हुई थी, जिसमें वह रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था। तथा बावजूद इसके अभी भी तमाम विभागों के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे, कुछ जानकारों के अनुसार बताया गया कि जब कभी किसी मेडिकल स्टोर पर दवाइयों को लेकर कोई कार्यवाई की जाती है, तो उसमें सबसे पहले संदेह के आधार पर सैंपलिंग की जाती है। तथा सैंपलिंग करने के उपरांत उसकी चार कॉपी बनाई जाती हैं, जिसमें एक कॉपी मेडिकल स्टोर संचालक को भी दी जाती है । तथा चारों ही कॉपियों पर मेडिकल स्टोर संचालक और आयुर्वेदिक इंस्पेक्टर या स्वास्थ्य विभाग के उसे कर्मचारी के हस्ताक्षर होते हैं ,जिसने सैंपलिंग की हो । तथा जिससे आगे चलकर मेडिकल स्टोर संचालक या फिर आयुर्वेदिक इंस्पेक्टर या कर्मचारी कार्यवाई से मुंह न चुरा सके। लेकिन बुधवार को थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम चंदपुर जोगियान स्थित एक मेडिकल स्टोर से जिस तरह सैंपल के नाम पर दवाइयों के दो पैकेट उठाकर ले जाना और ऑफिस में मिलकर आगे की बात करना, किस ओर इशारा कर रहा है। यह तो स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही समझ सकते हैं। इस मामले में आयुर्वेदिक इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह से बात की गई, तब उन्होंने बताया कि यह हमारे विभाग के ही योगेंद्र गंगवार हैं । जो कि ग्राम चन्दपुर जोगियान में मेडिकल स्टोर की जांच के लिए पहुंचे हैं, जब उनसे दुकान पर ही सैंपल लेने की बात कही गई। तब उन्होंने बताया की मेडिकल स्टोर संचालक के पास आयुर्वेदिक दवा के बिल नहीं होंगे । इसलिए ऑफिस आने को कहा गया है।