Uncategorized

थाना कोतवाली व एसओजी पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी, टप्पेबाजी करने बाले गिरोह के 06 सदस्यों को दौरान पुलिस मुठभेड़ किया गिरफ्तार एक अभियुक्त गोली लगने से घायल चोरी किया माल नकदी व अवैध असलहा बरामद

थाना कोतवाली व एसओजी पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चोरी, टप्पेबाजी करने बाले गिरोह के 06 सदस्यों को दौरान पुलिस मुठभेड़ किया गिरफ्तार एक अभियुक्त गोली लगने से घायल चोरी किया माल नकदी व अवैध असलहा बरामद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रात्रि को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम को सूचना मिली की चोरी, टप्पेबाजी करने बाले गिरोह के कुछ व्यक्ति इस्लामिया ग्राउंड में किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त सूचना पर इस्लामिया ग्राउंड जाकर घेराबंदी कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया, तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्म रक्षार्थ की गई जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त गुलहसन पुत्र घसीटा निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर के बायें पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। तथा मौके से घायल अभियुक्त के 05 साथियों (1) सैफ खान पुत्र मुनव्वर निवासी ग्राम हमीदापुर थाना बिलासपुर, रामपुर, (2) नन्हे अली पुत्र दुल्ला निवासी ग्राम इंचौरा थाना पटवाई, रामपुर, (3) इरशाद अली पुत्र आशक अली निवासी ग्राम समौधिया थाना स्वार, रामपुर (4) मो0 सोनू पुत्र नन्हे अली निवासी ग्राम हमीदापुर थाना विलासपुर, रामपुर (5) सद्दाम पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम हमीदापुर थाना विलासपुर, रामपुर को भी गिरफ्तार किया गया है। तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संबंध में पंजीकृत मुकदमे से संबंधित सोने के आभूषण करीब 40 ग्राम व चांदी के आभूषण करीब 75.00 ग्राम व 7,400 रुपये नकदी व चोरी की घटना में उपयोग में लाये उपकरण भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त गुलहसन के विरुद्ध अन्य जनपदों में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा चुकी है। वहीं गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमित पाण्डेय, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा मय टीम, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार, उ0नि0विक्रान्त आर्य, उ0नि0 वीरभद्र सिंह, हे0का0 शाहिद, का0 अखिलेश, का0 जसवीर, का0 योगेश कुमार, का0 नवीन मलिक थाना कोतवाली बरेली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button