त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाई गई

त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि धूमधाम के साथ मनाई गई
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बा के निकट रहपुरा रोड़ पर स्थित त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि भाजपा नेताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर फूल माला पहनाकर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। और कि बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि प्रतिवर्ष समर्पण दिवस के रूप में मनाई जाती है। और बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने भारतीय राष्ट्र की राजनीति परिदृश्य पर अमित छाप छोड़ी। और बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपना सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया। और बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन का अंतिम भाषण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित शीत शिविर में हुआ था।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की गोष्ठी कार्यक्रम में त्रिलोकचंद डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रेरणा चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर फूलमाला पहनाकर पुष्प अर्पित कर अपने-अपने विचार व्यक्त कर उन्हें याद किया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
और बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते हुए कहा था कि सरकारी सुविधाओं का लाभ हर गरीब को मिलना चाहिए।
कार्यक्रम में गोष्टी का संचालन विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, ममता गंगवार, व्यापारी भाजपा नेता सचिन चौहान, सूबेदार मेजर वीपी सिंह,आशीष अग्रवाल, जगत सिंह उर्फ सनी, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, कृपाल सिंह, प्रेम कोरी, अनिल सिंह, डॉ महेंद्र मौर्य, रविंद्र चौहान, अमित साहू, सूबेदार मेजर राम सिंह, सूरज राठौर, ठाकुर उमेश सिंह सिंह, ठाकुर अनूप सिंह, डॉ प्रेम सिंह, रंजीत, डॉक्टर करुणा शंकर तिवारी, रंजीत, केपी राणा आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रमुख समाज सेवी, गणमान्य एवं आसपास क्षेत्र के सभी प्रधान बीडीसी सदस्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।