प्रधान के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने कहा प्रदर्शन

प्रधान के खिलाफ प्रार्थना
आजमगढ़ के सठीयाव ग्राम काशीपुर मे ग्रामीण द्वारा प्रधान सेवाती देवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमे ग्रामीणों द्वारा R CC रोड पर लगे पानी के जमाव, आवास के नाम पे 20000 हजार रुपये की जनता द्वारा वसूली,शौचालय के बनवाने के नाम पर 2000 की वसूली,सामुदायिक शौचालय कभी न खुलने एवं सामुदायिक शौचालय का पूरा पांच साल का पैसा प्रधानद्वारा हड़प कर लिया गया है दबंग प्रधान के घर पर
गांव के लोग अपनी परेशानी लेकर जाते है तो उनको अपने घर से भगा दिया जाता है इन सभी शिकायतो को लेकर 1/3/2025 को समाधान दिवस पर जिलाधिकारी महोदय को ग्रामवासियो ने प्रार्थना पत्र दिए और डी ऍम महोदय से कहा की अब गुस्से का पानी सर से गिर रहा है जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल जांच के आदेश कर दिए है जिससे ग्रामीण प्रधान सेवाती देवी और उनके पुत्र राम प्रवेश के खिलाफ पुरे कार्यकाल की जांच होना सुनिश्चित हो गया है ………….
राजेश राम की खास रिपोर्ट पी आर इंडिया न्यूज़……