देहरादून: एकता पुरम की सीवरेज निकासी के प्रयास जारी है, विनोद चमोली जी

देहरादून: एकता पुरम की सीवरेज निकासी के प्रयास जारी है, विनोद चमोली जी
सागर मलिक
वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला का क्षेत्र एकता पुरम में सीवरेज निकासी को लेकर क्षेत्र के विधायक श्री विनोद चमोली जी का प्रयास जारी है,
इसी संबंध में आज भी एकता पुरम दुर्गा एनक्लेव का एक प्रतिनिधि मंडल श्री विनोद चमोली जी से मिला तभी उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों और राजस्व विभाग के पटवारी को अपने कार्यालय में बुलाकर नगर निगम की लेंड की जानकारी मांगी और निगम के कर्मचारियों को आदेश दिए कि मौके पर जाकर फीता डाल कर नपाई करें और जल्द से जल्द मुझे बताए, विधायक श्री विनोद चमोली जी ने आश्वासन दिया है कि जल्द कोई ना कोई रास्ता निकल जाएगा जिससे एकता पुरम दुर्गा एनक्लेव की सीवरेज निकासी का रास्ता साफ हो और तुरंत कार्य शुरू कराया जा सके,
आज मिलने वाले में श्री जगत सिंह भंडारी जी और श्री राजेंद्र सिंह रावत जी, श्री राजा राम नौटियाल जी, सागर मलिक, लक्ष्मी राणा जी, पंकज सती जी, राज अन्तवाल जी, जॉनी बर्मन जी और अन्य लोग शामिल हुए