कुरुक्षेत्र: पीएम सूर्य घर योजना में घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने में कुरुक्षेत्र हरियाणा प्रदेश में दूसरे स्थान पर : विश्राम कुमार मीणा

कुरुक्षेत्र को मार्च 2026 तक 4677 घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का मिला टारगेट, अब तक 3547 घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट किये स्थापित।
प्लांट लगाने के लिए 18 दिसंबर 2025 तक यूएचबीवीएन के पास पहुंचे 5223 लोगों के आवेदन।
कुरुक्षेत्र (प्रमोद कौशिक) 18 दिसंबर : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत कुरुक्षेत्र जिले में घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने में कुरुक्षेत्र प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। इस जिले में केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 4677 घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने का लक्ष्य मिला, इस लक्ष्य को 31 मार्च 2026 तक पूरा करना है। इस जिले में हरियाणा उत्तरी बिजली वितरण निगम की तरफ से 18 दिसंबर 2025 तक 3547 घरों पर सौर ऊर्जा प्लांट लगा दिए गए हैं। अहम पहलू यह है कि यूएचबीवीएन के पास 18 दिसंबर तक 5223 लोगों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आज यहां पर बातचीत करते हुए कहा कि यूएचबीवीएन ने कुरुक्षेत्र जिले में घरों पर सौर ऊर्जा के प्लांट स्थापित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया है। इस योजना के लिए लोगों को जागरूक किया और विभाग के अधीक्षक अभियंता एमजी जिंदल और उनके टीम सराहनीय कार्य कर रही है। इस जिले में सरकार की योजना के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से एक किलोवाट पर 30 हजार रुपये, दो किलो वाट पर 60 हजार रुपये और तीन किलोवाट पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इस सब्सिडी के अलावा राज्य सरकार की तरफ से जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार से कम है उनको एक किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर 25 हजार रुपये और दो किलोवाट पर 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस लिए अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मतलब प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना है। यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर घर में सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्रदान करना है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के मुख्य उद्देश्य हर घर में सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्रदान करना है, ताकि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और बिजली बिल में कमी लाना है। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभ से कई प्रकार के लाभ होते हैं। हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। सोलर पैनल लगाने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है। इसके साथ ही सरप्लस बिजली को बेचकर पैसा कमाने का अवसर मिल रहा है। इस योजना से पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा स्वतंत्रता का लाभ मिलता है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पीएम सूर्य घर डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।




