विश्व हिन्दू महासंघ तथा ग्राम प्रधान एवं डॉ0 हरिशंकर ने पुलिस की सहायता से जेसीबी को बुलाकर गौ माता का अंतिम संस्कार विधि विधान से कराया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार 26 सितंबर को विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम पंचायत कानून नगला के मजरा रमपुरा में एक गौ माता के मृत होने की सूचना में पर विश्व हिंदू महासंघ को रक्षा प्रकोष्ठ के महिपाल गुर्जर एवं नवनीत गंगवार तत्काल वहां पहुंचे। और वहां पहुंचकर जानकारी ली और ग्राम प्रधान एवं डॉ हरिशंकर एवं पुलिस की सहायता से जेसीबी को बुलाकर बुलाया गया इसके बाद गौ माता का अंतिम संस्कार विधि विधान से अपनी मौजूदगी में कर दिया गया।
इस मौके पर (विश्व हिंदू महासंघ) गौ रक्षा प्रकोष्ठ के महिपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सभी ग्रामों में ब्लॉक क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण कराया गया है। जिससे उनमें आवारा छुट्टा पशुओं को आश्रित दिया जा सके और उनमें करोड़ों रुपए भी खर्च किए जा रहे है, कुछ लोग चारा एवं रख रखाव के नाम पर ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रशासन सभी लोग मिलकर ही इस धन को दुरूपयोग कर रहे है, उन्होंने मीरगंज एसडीएम एवं फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक प्रशासन से निवेदन किया है कि आज का जो रोड पर एक्सीडेंट हो रहे हैं एवं क्षेत्र में जो भी छुट्टा पशु घूम रहे है उन्हें एक सामूहिक अभियान चला कर गौशालाओं में भिजवा दिया जाए, जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके और जो भी गौ माता के टैग लगे है उनकी डीटेल निकलवाई जाए, और जो भी आरोपी हो उनपर कारवाही की जाएं।