बिहार:मंदिरों के पट खोलने की विश्व हिंदू परिषद ने की मांग

पूर्णिया संवाददाता

मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने जिला पदाधिकारी पूर्णिया, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी, जानकीनगर एवं सरसी थानाध्यक्ष से शिव मंदिर पट खोलने की मांग की। जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, अशोक पोद्दार, रामकुमार यादव, सुधीर कुमार यादव, गौरव देव आदि ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सावन मास धीमा के शिव मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों का पाठ खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हाट बाजार लग रही है एवं धीमा मंदिर के परिसर में भी बाजार लग रही है। पवित्र सावन मास में शिवभक्त मंदिर परिसर पहुंचकर पट के बाहर जल चढ़ा रहे, लेकिन मंदिर के पट को बंद रखा जाता है। ऐसा प्रतीत होता है कि मंदिर के पट के अंदर शिवलिंग कोरोना संक्रमित है। उन्होंने बताया कि सावन मास में हिंदुओं के आस्था के केंद्र की वाले की पट को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खोलने की मांग की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सम्पूर्ण स्तनपान और अनुपूरक आहार से अति कुपोषित बच्चों की संख्या में आएगी कमी : निदेशक, आईसीडीएस

Wed Aug 4 , 2021
• पहले घंटे के अंदर स्तनपान है नवजात का पहला टीका- मंत्रेश्वर झा• एनीमिया मुक्त भारत के लिए सभी की सहभागिता जरूरी- डॉ. बी.के.मिश्र• माँ का दूध है शिशु के लिए ऊर्जा का सर्वोत्तम स्रोत- डॉ. अनुपम श्रीवास्तव• स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए परिवार एवं समुदाय की भूमिका अहम- […]

You May Like

Breaking News

advertisement