Uncategorized

गौकशी का वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : थाना आंवला बरेली पुलिस को गौकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में आज देर रात्रि बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना आंवला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक वांछित गौकशी के अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बरामदगी एवं पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही गति पर है।तथा गत दिवस रात्रि थाना आंवला के व0उ0नि0 राजेश बाबू मिश्रा मय हमराह पुलिस बल के साथ मुकदमा क्रमांक 618/2025 व 848/2025 धारा 3/5/8 उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की तलाश हेतु क्षेत्र में गश्त एवं चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के मुख्य अभियुक्त पुनः सक्रिय हो गये हैं तथा दो व्यक्ति एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर वजीरगंज की ओर से आ रहे हैं और अपने अन्य साथियों से मिलकर पुनः अपराध करने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस पार्टी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम मनोना की ओर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर ली। दोनों अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर रुकने के बजाय जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की गयी तो आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में एक अभियुक्त मेहरबान उर्फ लुक्का पुत्र मुईनुद्दीन निवासी निजामपुर पस्तौर थाना बिनावर जनपद बदायूँ को बायें पैर में गोली लगने से गंभीर चोट आयी, जबकि उसका दूसरा साथी नाजिम पुत्र छोटे निवासी मनोना थाना आंवला अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल अभियुक्त को तत्काल चिकित्सालय भेजा गया, जहाँ उसकी स्थिति खतरे से बाहर एवं स्थिर है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों द्वारा सघन दबिशें दी जा रही हैं। तथा बरामदगी का विवरण एक देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा एवं नाल में फँसा एक खोखा कारतूस 315 बोर ,एक छुरा ,तीन रस्सियाँ ,एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट (घटना में प्रयुक्त)
घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग का विवरण मु0अ0सं0 855/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना आंवला जनपद बरेली ।तथा गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण मेहरबान उर्फ लुक्का पुत्र मुईन उद्दीन नि0 निजामपुर पस्तौर थाना बिनावर जनपद बदायूं तथा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण कुंवर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक ,व0उ0नि0 राजेश बाबू मिश्रा ,उ0नि0 बिहारीलाल , उ0नि0 राजेश कुमार रावत, उ0नि0 सचिन कुमार , हे0कां0 वेदप्रकाश ,हे0कां0 सत्यवीर सिंह, हे0कां0 जफरूद्दीन ,कां0 अमरेश कुमार थाना आंवला जनपद बरेली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel