बिहार:नगर परिषद अधिकासरी के उदासीन रवैये से वार्ड वासियों को नहीं मिल रहा शहरी सुविधा का लाभ

नगर परिषद अधिकासरी के उदासीन रवैये से वार्ड वासियों को नहीं मिल रहा शहरी सुविधा का लाभ,

अररिया नगर परिषद वार्ड संख्या 11 का रिपोर्ट कार्ड,

कुल वोटर 3600 , कुल जनसंख्या 11 हजार ,
वार्ड स्थित एक मध्य विधालय और एक प्रार्थिमिक विधालय,
चार आंगनबाड़ी केंद्र ,

पांच वर्षों के कार्यकाल में 2 करोड़ के लागत से 12 पीसीसी ढलाई सड़क का निर्माण कराया गया, और फर्स्ट फेज से लेकर फोर्थ फेज तक के लिए 383 लोगों को पीएम आवास का लाभ दिलाया गया लेकिन नगर परिषद द्वारा 20 फीसदी ही लोगो को फर्स्ट व दुतीय क़िस्त राशि का भुकतान कराया गया है ,

फोटो, पूर्व वार्ड पार्षद नूर आलम का फाइल फोटो,
फोटो, वार्ड वासी का फाइल फोटो,

अररिया

नगर परिषद अररिया अध्यक्ष , उपाध्यक्ष पद व वार्ड पार्षद पद के संभावित चुनाव होने को लेकर संभावित उम्मीदवारों की चर्चा काफी गर्म है , संभावित नगर परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी होने में भले ही देरी हो लेकिन अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों का जनसंपर्क कवायद शुरू होचुका है , इसी कड़ी में वार्ड संख्या 11 खरैया बस्ती से लेकर डमेहली तक का वार्ड विकास रिपोर्ट कार्ड कुछ इसतरह है , वार्ड संख्या 11 की वार्ड पार्षद मुसर्रत जहां प्रतिनिधि मासूम रजा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बीते पांच वर्षों के दरमियान किये गए विकास की चर्चा की और उन्होंने कहा नगर परिषद अधिकारी के उदासीन रवैये के कारण शहरी विकास में काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है , हालांकि फर्स्ट फेज से लेकर फोर्थ फेज तक पीएम आवास के लिए 383 लोगों का आवास पास कराया गया है। जिसमे अबतक नगर परिषद द्वारा 20 फीसदी ही लाभुको को फर्स्ट क़िस्त व दुतीय क़िस्त की राशि भेजी गई है, बांकी शेष लाभुको का आवास पेमेंट अधर में लटका हुआ है , उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के कार्यकाल में दो करोड़ के लागत से वार्ड स्थित 12 पीसीसी ढलाई सड़कों का निर्माण कराया गया है , वार्ड स्थित 20 फिसदी लोगो राशन किरासन व वृद्धा पेंशन का लाभ मिल रहा है , वार्ड स्थित नाला, शौचालय , शुद्ध पेयजल व बिजली की समस्या है लेकिन नगर परिषद को सूचना देने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नही की जारही है , वार्ड स्थित कुल वोटर 3600 है कुल जनसंख्या 11 हजार है जिसमे 07 लाख की लागत से महादलित टोला में एक ही सामूहिक शौचालय निर्माण कराया गया है , जहां तक बिजली शुद्ध पेयजल की समस्या पर उन्होंने कहा 60 फीसदी पाइप बिछाया गया है लेकिन शुद्ध पेयजल अबतक किसी को नसीब नही, उन्होंने यह भी कहा वार्ड संख्या 11 व 12 में नदी के कटाव को लेकर डमेहली गांव का कब्रिस्तान की भूमि नदी में विलीन होने के कगार पर है। इस की सूचना नगर परिषद को देने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नही की जारही है , नगर परिषद के सुस्त कारनामो के चलते वार्ड पार्षद को आम जनता के नजरों से नजरें मिलाने में शर्मिन्दगी महदूस होरही है , उन्होंने शहरी सोन्द्रीयकरण पर कहा मुख्य पार्षद का वार्ड को छोड़कर किसी भी वार्डों में स्ट्रीट लाइट नही है,
वही डमेहली गांव के वार्ड वासी मो शमशाद आलम व मो आशिफ , जुगनू परवीन ने कहा कि नाम का शहर है, विकास तो पंचायत से भी बदतर है। नगर परिषद टेक्स लेने में सबसे आगे है, लेकिन विकास तो भगवान भरोसे किया जारहा है , उन्होंने पीएम आवास के समस्या पर कहा कि गांव स्थित 40 लाभुको को पीएम आवास के लिए कागजात दिए हुए सालो बीत गए लेकिन अबतक पहला क़िस्त भी लसभुको के खाते में नही भेजे गए , हम शहर वासियों को न तो शुद्ध पेयजल और न ही बिजली और न ही सड़क की सुविधा मिला है। आजादी के बाद से अबतक डमेहली गांव के लोगों को बुनियादी सुविधा भी नसीब नही है , वही पूर्व वार्ड पार्षद व संभावित वार्ड पार्षद प्रत्याशी नूर आलम ने कहा कि जनता ने मौका दिया तो प्राथिमिक्ता से सभी अधूरे विकास कार्य को पूरा करने का काम करूंगा और साथ साथ जाति, धर्म से ऊपर उठकर जन कल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना मेरी पहली प्रार्थिमिकता होगी ,शिक्षा ,स्वास्थ , सड़क बिजली ,राशन कार्ड व वृद्धा पेंशन लाभुको तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य होगा । समाज को नशां मुक्त व भ्रष्टाचार से मुक्त कराऊंगा। जनता का विश्वास, प्रेम व भरोसा को कभी धूमिल होने नहीं दूंगा। सबका साथ, सबका विकास व विश्वास की तर्ज पर वार्ड क्षेत्र का विकास करूंगा। इंशाल्लाह जनता का दुआ व समर्थन हमारे ऊपर रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ:कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा- योगी आदित्यनाथ 

Sun Jan 30 , 2022
कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा- योगी आदित्यनाथ  गर्मी शांत नहीं हुई है, मार्च के बाद… सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की धमकी पर बोले CM योगी आदित्यनाथ अभी गर्मी शांत नहीं हुई है, मार्च के बाद शांत हो जायेगी।वीवी न्यूज डेस्क लखनऊ यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement