उतराखंड में मौसम का बदला मिजाज, मंसूरी-धनोल्टी में जोरदार हिमपात,

मसूरी:  दो दिनों से आसमान में मंडरा रहे बादल शनिवार दोपहर बाद मसूरी पर मेहरबान हुए। मसूरी-धनोल्टी समेत आसपास के इलाकों में जोरदार हिमपात हुआ। हालांकि, मसूरी बाजार में बेहद हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। इस बीच पर्यटकों ने हिमपात का जमकर लुत्फ उठाया। धनोल्टी मार्ग पर अचानक यातायात का दबाव बढ़ने के कारण देर शाम तक काफी जाम लगा रहा। धनोल्टी के आलू फार्म और व्यू प्वाइंट में कल से अभी तक 1 फीट हिमपात हो चुका है। बर्फबारी अभी जारी है। लाल टिब्बा, सुरकंडा, कद्दूखाल, काणाताल में भी भारी हिमपात हुआ है।

मैदानों में शनिवार सुबह से बारिश और पहाड़ों में हिमपात का सिलसिला शुरू हुआ। दोपहर बाद मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी के बीच बर्फ की फाहें गिरने लगीं। मालरोड, पिक्चर पैलेस पर काफी हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, लालटिब्बा-चारदुकान, हाथीपांव-जार्ज एवरेस्ट, कंपनी बाग, बिनोग हिल में अच्छी बर्फबारी हुई। इसके अलावा मसूरी से कुछ दूरी पर स्थित बुरांशखंडा, धनोल्टी, बटवालधार, कद्दूखाल, सुरकंडा, काणाताल, नागटिब्बा में करीब आधा फीट हिमपात हुआ। धनोल्टी मुख्य बाजार में भी काफी देर तक हल्की बर्फबारी होती रही। इस दौरान तापमान शून्य के करीब पहुंचने से कड़ाके की ठंड महसूस की जाने लगी। मसूरी से लेकर धनोल्टी तक जगह-जगह पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा। इसके अलावा मसूरी से चकराता के बीच स्थित ऊंची पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई।

देर शाम तक बड़ी तादाद में पर्यटकों का मसूरी और आसपास के इलाकों में उमड़ने का सिलसिला जारी रहा, जिससे जाम की स्थिति बनी रही। रविवार को भी क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना है, साथ ही वीकेंड पर पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बर्फबारी से मसूरी, धनोल्टी समेत ऊंची पहाड़ियां दमक उठी। सफेद चादर में लिपटी हुईं ये पहाड़िया बेहद ही दिलकश नजर आ रही थीं, जिसने भी देखा बस वो एकटक देखता रह गया। पर्यटक भी बर्फबारी के बाद निखरी यहां की खूबसूरती को निहारते ही रह गए। अब खास बात ये थी कि मौका भी वीकेंड का था। ऐसे में पर्यटकों की मन मांगी मुराद पूरी हो गई।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: डोईवाला से त्रिवेंद्र रावत ने की अमित शाह को लड़ाने की पैरवी,

Sun Jan 23 , 2022
त्रिवेंद्र की पहली पसंद अमित शाह स्व राजेंद्र शाह के बेटे हैँ अमित शाह उत्तर प्रदेश के दौरान विधायक रहे हैँ राजेंद्र शाह अमित शाह जिला सहकारिता बैंक देहरादून के अध्यक्ष देहरादून: अमित शाह का घर रानीपोखरी में है और उत्तर प्रदेश के दौरान ऋषिकेश से लेकर मसूरी तक जब […]

You May Like

Breaking News

advertisement