आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई वेडिंग वेन्यू एसोसिएशन

उत्तराखंड देहरादून
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई वेडिंग वेन्यू एसोसिएशन,
सागर मलिक
*राहत शिविरों के लिए अपने वेडिंग वेन्यू देने की पेशकश
भोजन-पानी और आर्थिक सहयोग का आश्वासन*
देहरादून। प्रदेश में पांच अगस्त को आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद जहाँ सरकार और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं, वहीं समाज के विभिन्न वर्ग भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में Wedding Venues Association Dehradun ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आपदा पीड़ितों के लिए सहायता की पेशकश की है।
संघ की ओर से अध्यक्ष अनिल चड्ढा द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में आपदा पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राहत कार्यों में सक्रिय भागीदारी की इच्छा जताई गई है। संस्था ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि वह हरसंभव सहयोग के लिए तैयार है।
संघ ने कुछ बिंदुओं पर सहायता की पेशकश की है-
आपदा प्रभावितों के लिए भोजन पैकेट और पानी की बोतलों की व्यवस्था
प्रशासनिक अनुमति मिलने पर अपने वेन्यू स्थानों को अस्थायी राहत शिविरों के रूप में उपयोग हेतु उपलब्ध कराना
राज्य आपदा राहत कोष में आर्थिक सहायता प्रदान करना
स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में सेवा कार्य
संस्था ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार उन्हें यह अवगत कराए कि वे किस प्रकार प्रशासन के साथ समन्वय कर राहत प्रयासों में सहयोग कर सकते हैं।
Wedding Venues Association की इस पहल की व्यापक सराहना हो रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य व्यवसायिक संगठनों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।