बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल, पर संरक्षित ट्रेन संचालन एवं दुर्घटना रहित रेल परिवहन सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंजीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में यू़ .एस .एफ .डी .टेस्टिंग (रेल एवं वेब्ड ) एवं वर्क सोसाइटी सेफ्टी विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,
पर संरक्षित ट्रेन संचालन एवं दुर्घटना रहित रेल परिवहन सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंजीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में यू़ .एस .एफ .डी .टेस्टिंग (रेल एवं वेब्ड ) एवं वर्क सोसाइटी सेफ्टी विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : ग्रीष्म ऋतु में इज्जतनगर मंडल पर संरक्षित ट्रेन संचलन एवं दुघर्टना रहित रेल परिवहन सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंजीनियरिंग विभाग, इज्जतनगर के तत्वावधान में यू.एस.एफ.डी. टेस्टिंग (रेल एवं वेल्ड) एवं ‘‘वर्क साइट सेफ्टी‘‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।अध्यक्षीय संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल ने ग्रीष्म ऋतु में यूएसएफडी टेस्टिंग के प्रारम्भिक सिद्धांत एटी वेल्ट की जांच, प्वांइट्स एवं क्रासिंग की जांच कार्य स्थल पर बरती जाने वाली संरक्षा, सावधानियां, ग्रीष्म ऋतु पैट्रोलिंग एवं सावधानियां बिंदुओं समग्र जानकारी देते हुए सभी पर्यवेक्षकों से कहा कि उक्त संगोष्ठी में विषेशज्ञयों द्वारा साझा किए गए अनुभवों एवं विस्तृत ज्ञान का अनुसरण कर अपने कार्य प्रणाली में अपेक्षित सुधार लाकर रेल संरक्षा को सुनिश्चित कर रेल दुर्घटनाओं को शून्य करने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को सलाह दी कि वे अपने निरीक्षणों नियमित अंतराल पर करते रहें और निरीक्षणों में दृष्टिगोचर हो रही कमियों को तत्काल दूर करने की दिशा में प्रभावी कदम उठायें।
इसके पूर्व वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री अरुण कुमार ने अध्यक्ष एवं अन्य आगुंतकों का अभिवादन करते हुए तथा संगोष्ठी का संचालन किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उपस्थित सभी सीनियर सेक्शन इंजीनियर संगोष्ठी से ज्ञान अर्जन कर अपने कर्तव्य पालन आसानी से कर सकेंगे।
मंडल इंजी/मुख्यालय श्री दीपक कुमार ने यूएसएफडी टेस्टिंग के बेसिक सिद्धांत, सहायक मंडल इंजीनियर/फतेहगढ़ श्री लोकेश सगरवंशी ने यूएसएफडी टेस्टिंग आफ एटी वेल्ड्स, सहायक मंडल इंजीनियर/काशीपुर श्री सुबोध थपलियाल ने वर्क साइड सेफ्टी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ)/यू.एस.एफ.डी. श्री बालक्रिशन ने यू.एस.एफ.डी. टैस्टिंग आफ रेल एंड वेल्ड्स;सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ)/हाथरस श्री आलोक कुमार ने हाॅट वेदर प्रिकाॅशन तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ)/बदायूँ श्री डी.के. केन ने हाॅट वेदर पेट्रोलिंग विषयों पर पावर प्वाइंट्स प्रजेंटेशन के माध्यम से बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) श्री ए.के. वर्मा, मंडल इंजीनियर (प्रथम) श्री आर.एस. ढकरवाल एवं मंडल के सभी सहायक मंडल इंजीनियरों तथा सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे./इन्चार्ज ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझावों को साझा दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: कल से होगी नामांकन प्रक्रिया शुरू, जमानत और नामांकन राशि बढ़ी

Sat Apr 15 , 2023
कल से होगी नामांकन प्रक्रिया शुरू, जमानत और नामांकन राशि बढ़ी दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नगर निगम के पार्षद चुनाव में खर्च कर सकेंगे 3 लाख, […]

You May Like

Breaking News

advertisement