Uncategorized

सांसद नवीन जिन्दल के प्रयासों से मोबाइल मेडिकल युनिट्स लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध करा रही है

सांसद नवीन जिन्दल की पहल, के माध्यम से हजारों लोगों तक पहुंचाई स्वास्थ्य सुविधाएं।

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 2 अगस्त : सांसद नवीन जिन्दल द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सुलभ बनाने के लिए आरंभ की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट योजना के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। जुलाई 2024 में सांसद नवीन जिन्दल ने तीन अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन युनिट्स ने अब तक गांवों व शहरों के 1100 कैंप आयोजित कर 70000 लोगों की जांच की है । इन लोगों को परामर्श और दवाइयां देकर लाभान्वित किया गया है। इन युनिट्स में 16000 लोगों के रक्त एवं युरिन के टेस्ट किए गए हैं।
नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लाभ पहुंचाया है। इन युनिट्स में एमबीबीएस डॉक्टर की मौजूदगी में मरीजों की जाँच की जाती है और उन्हें मौके पर ही उचित परामर्श दिया जाता है। साथ ही, रक्त एवं मूत्र की जाँच कर तुरंत रिपोर्ट प्रदान की जाती है जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाती हैं और मरीजों को उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए संतुलित आहार, दिनचर्या और रोगों से बचाव के टिप्स भी डॉक्टरों द्वारा दिए जाते हैं। इस सेवा से विशेष रूप से बुजुर्ग, महिलाएं और जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे है, जिन्हें सामान्यत: अस्पताल या क्लीनिक तक पहुँचने में कठिनाई होती है।
सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि नवीन जिन्दल का मानना है कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव रखते हैं और जब हर नागरिक स्वस्थ होगा, तभी विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा। इसी सोच के साथ सांसद नवीन जिन्दल ने यह पहल की है, जिससे लोगों को उनके द्वार पर ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिल रही है।
उन्होंने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित कर रही है, साथ ही सांसद नवीन जिन्दल की दूरदर्शिता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शा रही है।
उल्लेखनीय है कि नवीन जिन्दल फाउंडेशन के माध्यम से सांसद नवीन जिन्दल ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में अनेक कल्याणकारी योजनाऐं चलाई हुई हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। सांसद नवीन जिन्दल ने अपने पिछले दो बार के कार्यकाल में भी मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई थी जिससे लाखों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel