बिहार: चौबीस घंटे के भीतर लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई राशि एवं अन्य सामान भी बरामद

चौबीस घंटे के भीतर लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, लूटी गई राशि एवं अन्य सामान भी बरामद

अररिया
फारबिसगंज थाना पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक में पैसे को जमा करने के लिए पहुंचे व्यक्ति से लूटकांड को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।साथ ही पुलिस ने लूटी गई राशि 27 हजार पांच सौ रुपैये, घटना में उपयोग में लाये गये आल्टो कार समेत चार मोबाइल,एक सोने की अंगूठी,घटना के समय पहने हुए जूते को बरामद किया है।पुलिस ने तीनों बदमाशों को सिमराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार बदमाशों में एक सिमराहा थाना क्षेत्र का पवन साह पिता-अशोक साह, नेपाल बिराटनगर के प्रमोद साह पिता- देवेन्द्र साह और भागलपुर के मिरजान हाट के आशीष साह पिता-जगदीश साह को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार पवन साह और प्रमोद साह आपस मे साढू हैं,वहीं भागलपुर के आशीष साह का ससुराल सिमराहा है।पुलिस ने मामले का उदभेदन वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए किया है।मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।
फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि 19 सितम्बर को झिरूवा पुरबारी के रहने वाले मोहीउद्दीन फारबिसगंज स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में पैसा जमा करने के लिए गया हुआ था।कार पर सवार तीनों बदमाशों ने समता भवन के दक्षिण घेरकर उनसे राशि लूट ली थी।हालांकि पीड़ित ने 35 हजार लूट की बात कही थी,लेकिन पुलिस स्वीकारोक्ति बयान में बदमाशों ने 27 हजार 500 रुपैये ही लूटने की बात कही,जिसे पुलिस ने बरामद किया।घटना की थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु को मिले सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीएसआई राजनन्दिनी और अमर कुमार ने मामले में वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के साथ नगर परिषद की ओर से शहर में लगाये गये सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके बाद तीनों बदमाशों का शिनाख्त होने के बाद सिमराहा थाना क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार बदमाश सुभाष चौक और नरपतगंज इलाके में भी इस तरह की घटना कारित करने की बात को स्वीकार किया है।एसडीपीओ ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की ओर से शहर में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा मामले के उदभेदन और बदमाशों के शिनाख्त में मिल का पत्थर साबित हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वार्ड का विकास मेरी पहली प्राथमिकता- संजीदा खातून

Fri Sep 23 , 2022
वार्ड का विकास मेरी पहली प्राथमिकता,,,,, संजीदा खातून अररिया प्रथम चरण के नगर पालिका चुनाव प्रक्रिया में स्क्रूटनि समाप्त हो गई है । अब सभी उम्मीदवार जनसंपर्क अभियान में लग भी गए हैं। इसी क्रम में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 से संजीदा खातून पति स्वर्गीय आबिद आलम […]

You May Like

advertisement