थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस पर महिला का गंभीर आरोप

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी में एक महिला ने थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस पर लूट और छेड़छाड़ की घटना को दबाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि वह रक्षा बंधन पर सिरौली के गाँव सोना से पस्तौर सीबीगंज जा रही थी।रास्ते में बाथरूम के लिए हाईवे से सटे अग्रास रोड़ किनारे रूकी तभी झाड़ियों से 8-9 युवक निकले और खींच कर अंदर ले जाने लगे। पति के विरोध पर आरोपियों ने उसे पीटा जेब में रखे 4300/- रुपये व मोबाइल छीन लिया। घटना की सूचना हाईवे पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी गई।जिसके बाद चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया और पीड़ित महिला ने उनकी पहचान की।
पीड़िता का आरोप है कि उसी समय थाना पुलिस नाम पता पूछकर सादा कागज पर हस्ताक्षर लगवा लिए । कहा कि आज त्यौहार मना लो कल तहरीर देना। अगले दिन दो उपनिरीक्षक नाराज होने लगे और समझौता का दबाव बनाने लगे।तथा पुलिस ने उसके हस्ताक्षर वाले कागज पर तहरीर लिखकर कर केस हल्का कर दिया। और केस को मारपीट व चेन स्नेचिंग में दर्ज कर 8-9 युवकों की जगह महज 6 आरोपियों को ही दर्ज किया । तथा आरोप है कि दरोगा आरोपी पक्ष के साथ घूमते देखे गए हैं। महिला ने पूरी घटना की रिपोर्ट सोशलमीडिया के माध्यम से एक्स के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली तथा जिलाधिकारी बरेली को भेजी है। तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।