आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत महिला सम्मेलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जनपद बरेली के विकासखंड नवाबगंज के महाराजा लॉन में महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डॉ0 बबीता सिंह चौहान द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के विषय में जागरूक किये जाने के साथ ही महिलाओं को समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रेरणा दी गयी। उन्होंने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को बढ़ावा दिया गया कि वह हर घर में स्वदेशी उत्पाद का प्रयोग करें, महिलाएं स्वयं से अपनी कला को विकसित करते हुए उत्पादों को घर में बनाए और आत्मनिर्भर बनें क्योंकि वर्तमान में महिलायें समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। यदि महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगी तो ही वह अपने घर परिवार एवं समाज के विकास में सहयोग करेंगी, जिससे एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त आईएमए हॉल में मा0 अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के विषय में सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डॉ0 बबीता सिंह चौहान, मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग पुष्पा पांडे, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एमपी आर्य, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डीसी वर्मा, अध्यक्ष अर्बन कोऑपरेटिव बैंक श्रुति गंगवार, श्रीमती, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, केंद्र प्रबंधक वन स्टॉप सेंटर चंचल गंगवार, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर रिंकी सैनी, महिला मोर्चा, आंगनबाड़ी, आशाएं एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
 
				 
					 
					



