Uncategorized
उज्यारी फॉउण्डेशन की तरफ से महिला दिवस और होली मिलान सम्मलेन आयोजित


फरीदाबाद 12 मार्च : आज ब्राम्हण धमशाला में होली मिलन एवं महिला दिवस का आयोजन हुआ जिसमे सभी महिलाओ को फूलो की माला पहनाकर सम्मानित किया गया, इस प्रोग्राम में सभी महिलाओं ने खूब बढ़ चढ़कर भाग लिया।
यह प्रोग्राम ब्राम्हण धर्मशाला मे रखा गया इस प्रोग्राम का आयोजन डॉ. ललिता भारद्वाज द्वारा किया गया इस प्रोग्राम के प्रबंधक पुष्प शर्मा और आर. पी शर्मा थे इस प्रोग्राम मे महिलाओं ने रैंप वाक , म्यूजिकल चेयर और फूले की होली का आनंद उठाया विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए गए इस प्रोग्राम मे इस प्रोग्राम में अन्य समाज सेवी जैसे संगीता नेगी, राधे जी, दिनेश सिंह, प्रिंसिपल मिथलेश रघुवंशी , कहकशां , पिंकी शर्मा, अनुष्का आदि थे, इस प्रोग्राम में आये सभी लोगो का हेल्थ चेकउप भी किया गया,ललिता भरद्वाज ने बताया की वो आगे भी महिलाओ के लिए ऐसे कार्य करते रहेंगे।