Uncategorized

संविदा कर्मचारी को नहीं दी जा रही ड्यूटी, अधिकारियों की मनमानी से आहत कर्मी ने परिवार सहित भूख हड़ताल की दी चेतावनी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : थाना शेरगढ़ क्षेत्र में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र घौरा टांडा बहेड़ी में नियुक्त संविदा कर्मचारी सतीश कुमार को विभागीय अधिकारियों द्वारा तीन महीनों से गुमराह किया जा रहा है जबकि विभागीय आदेशों व जांच रिपोर्टों के आधार पर उनकी ड्यूटी बहाल करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें कार्य पर वापस नहीं लिया गया है।
पीड़ित कर्मचारी सतीश कुमार ने जिलाधिकारी सहित कैबिनेट मंत्री (उत्तर प्रदेश) और बरेली विद्युत वितरण खंड के उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि खंड स्तरीय जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों के विरुद्ध अब तक कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई, जिससे विभाग में जवाबदेही पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं।
बताया गया कि उपकेंद्र के अन्य 9 लाइनमैनों की जान भी विभागीय लापरवाही के चलते जोखिम में डाल दी गई है इस अन्याय से आहत होकर संविदा कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी तीन कार्य दिवसों में सतीश कुमार को ड्यूटी पर बहाल नहीं किया गया, तो वे बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्य अभियंता कार्यालय, बरेली परिसर में परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ स्थित निदेशक कार्यालय द्वारा भी मामले में सतीश कुमार को संतोषजनक प्रमाणित कर ड्यूटी पर बहाल करने की संस्तुति दी जा चुकी है, बावजूद इसके स्थानीय अधिकारी आदेशों की अनदेखी करते हुए संविदा कर्मचारी को मानसिक प्रताड़ना दे रहे हैं।
सतीश कुमार ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि समय रहते उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel