अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीबीगंज में विश्व कैंसर दिवस का हुआ आयोजन
बरेली : सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर अजमेर सिंह के दिशानिर्देशन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि कर्क रोग बहुत ही भयावह रोग होता है कर्क रोग कई प्रकार के होते जैसे मुख कैंसर स्तन कैंसर योनि कैंसर आदि चूंकि कैंसर रोग लाइलाज नहीं है आज के बदलते युग में कैंसर का इलाज भी ढूंढ लिया गया सरकार द्वारा कई मुख्य कदम बढ़ाए जा रहे है ताकि कैंसर रोग को खत्म किया जा सके कर्क रोग का मुख्य कारण धूम्रपान तथा मादक पदार्थों का सेवन होता है जो कि मुख रोग की बीमारी जैसे जबड़ों में जकड़न आदि होती है तथा कर्क रोग महिलाओं में भी होता है जैसे स्तन कैंसर जिसके चलते स्तनों में गांठ बन जाती है तथा स्तन से बदबूदार द्रव्य स्राव होता है। तथा दर्द भी बना रहता है तथा योनि कैंसर भी मुख्यतः होता है। जिसके चलते योनि से बदबूदार द्रव्य स्राव तथा रक्त प्रवाह भी होता है हमे उपरोक्त बीमारी का यदि अंदेशा होता है तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए एवं रोग के अनुसार दवाएं भी लेनी चाहिए मुख के कैंसर का मुख्य कारण धूम्रपान तथा मादक पदार्थों का सेवन होता है। तो हमे तुरंत ही धूम्रपान तथा मादक पदार्थों का सेवन बंद कर देना चाहिए । इस अवसर पर” वॉल ऑफ होप” पर समस्त कर्मचारियों एवं मरीजों द्वारा नारे लिखवाए गए एवं मरीजों को कैंसर रोग के प्रति जागरूक किया गया भारत सरकार द्वारा हर जिले में कैंसर केयर यूनिट भी स्थापित कराए जा रहे है ,ताकि कैंसर को काबू किया जा सके इस अवसर पर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज में समस्त स्टाफ तथा आए हुए मरीजों द्वारा शपथ ली गई। इस अवसर पर हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह ,बंदना चौहान आदि उपस्थित रहे ।