बरेली: केसीएमटी में मनाया गया विश्व साइकिल दिवस

केसीएमटी में मनाया गया विश्व साइकिल दिवस

दीपक शर्मा सं (वाददाता)

बरेली : आज दिनांक 3 जून 2023 को खंडेलवाल कॉलेज बरेली में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा “क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय लखनऊ के अनुपालन में ‘ आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत ‘विश्व साइकिल दिवस ‘का आयोजन किया गया । जिसमें एन0 एस0 एस0 के स्वमसेवको व स्वमसेविकाओ व एन0सी0सी0 कैडेट्स ने साइकिल रैली निकाली। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0आर0के0 सिंह जी ने बताया कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य लाभ तो होगा ही, पर्यावरण की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी । उन्होंने बताया कि आजकल शुगर, बीपी की शिकायत लोगों में तेजी से बढ़ रही है। साइकिल चलाकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है।स्वमसेवको द्वारा कलापुर से प्रारंभ कर नबाबगंज तक साइकिल रैली के माध्यम से मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल को चलाएं, खुद को फिट और स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं, यह जागरूकता जन- जन तक पहुंचाएं’ आदि स्लोगन के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक किया। रैली में अभिषेख , आलोक , पंकज , ऋतु , अलंकृता , कार्तिकेय, नरेंद्र , अनिकेत आदि ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी सविता सक्सेना, प्रवक्ता डॉ0 शिव स्वरूप , नृपेंद्र प्रताप सिंह का योगदान रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: सफाई के लिए नालों में जबरन उतारे जा रहे कर्मचारी, एक गश खाकर गिरा,मज़दूर संघ ने किया विरोध

Sat Jun 3 , 2023
सफाई के लिए नालों में जबरन उतारे जा रहे कर्मचारी, एक गश खाकर गिरा,मज़दूर संघ ने किया विरोध दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को नालों की सफाई के लिए जबरन नालों में उतारा जा रहा है.नाले में उतरने पर एक सफाई कर्मचारी गश खाकर नाले […]

You May Like

advertisement