दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे की एसडीएम को दी दी लिखित तहरीर

दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे की एसडीएम को दी दी लिखित तहरीर
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : तहसील क्षेत्र के ग्राम सिनथरा थाना देवरिया निवासी गफूर अहमद और उनके भाई शकूर अहमद ने मीरगंज तहसील के ग्राम धरमपुरा में अपनी पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार ने एसडीएम मीरगंज से न्याय की गुहार लगाई है और इसके साथ ही पुलिस प्रशासन से भी कड़ी कार्रवाई की अपील की है।गफूर अहमद ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह और उनका परिवार गरीब और मेहनतकश लोग हैं, जो अपनी रोजाना की मजदूरी से परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनका आरोप है कि उनके पैतृक गांव धरमपुरा स्थित भूमि गाटा संख्या 197, खाता संख्या 00826 पर गांव के ही दबंग लोग मंगा खां और जंगा खां ने अवैध कब्जा कर लिया है।गफूर अहमद के अनुसार, उसने कई बार दबंगों से अपनी जमीन खाली करने की अपील की, लेकिन इन लोगों ने हमेशा उसे झूठे आश्वासन दिए। पहले उन्होंने कहा था कि वे यूकिलिप्टिस के पेड़ लगाएंगे और पेड़ काटकर जमीन खाली कर देंगे, और पेड़ काटे लिये और पेड़ों की बिक्री से मिलने वाली रकम का कोई हिसाब नही दिया। इसके बाद, दबंगों ने गफूर अहमद से उसकी जमीन खरीदने का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन जब उन्होंने अपनी जमीन वापस मांगी, तो दबंगों ने उन्हें गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। गफूर अहमद ने बताया कि धमकी देते हुए मंगा खां और जंगा खां ने कहा कि अगर उन्होंने अपनी जमीन वापस मांगी तो उन पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया जाएगा और अगर थाने में शिकायत की तो उन्हें जान से मारकर उनकी शव कहीं नदी में फेंक दिया जाएगा । इसके अलावा, दबंगों ने यह भी कहा कि उनके पास राजनीति में अच्छी पहुंच है और वे किसी भी कानूनी कार्रवाई से बच सकते हैं। इससे गफूर अहमद और उसका भाई बहुत डर गए हैं, क्योंकि दबंगों का कहना है कि उनके पुलिस और तहसील में अच्छे संबंध हैं और वे किसी भी तरह से उनकी जमीन हड़प सकते हैं। गफूर अहमद ने एसडीएम मीरगंज को अपना प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम मीरगंज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कानूनगो को आदेश दिया है कि वह संबंधित भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही, पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि राजस्व विभाग और पुलिस की मौजूदगी में दबंगों के अवैध कब्जे को हटाया जाए और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए।गफूर अहमद ने प्रशासन से अपील की है कि दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके परिवार को न्याय दिलवाया जाए। उनका कहना है कि यह गरीब और मेहनतकश परिवार का हक है और वे अपनी जमीन को दबंगों से बचाना चाहते हैं। पीड़ित की उम्मीद है कि प्रशासन और पुलिस उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें न्याय मिलेगा। पाडित द्वारा बताया गया कि उन्होंने कानूनगो जोगेंद्र पाल से बात की गई उन्होंने बताया कि पीड़ित की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा और जल्द ही उक्त जमीन की पैमाइश की जाएगी ।