ईद पर हर जगह मुस्तैद रही यलो आर्मी

ईद पर हर जगह मुस्तैद रही यलो आर्मी
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : ईद के मुबारक मौके पर नागरिक सुरक्षा कोर की यलो आर्मी आज ईदगाह ,जामा मस्जिद,दरगाह आला हजरत तथा अन्य सभी स्थानों पर पुलिस प्रशासन के साथ व्यवस्था में सहयोग करती दिखायी दी। इतना ही नहीं ईद की नमाज के बाद लोग ड्यूटी पर मुस्तैद वार्डनों से गले भी मिले तथा ईद की मुबारकबाद कुबूल की।
गौरतलब है कि नागरिक सुरक्षा कोर के सहायक उपनियंत्रक राकेश मिश्रा के निर्देशानुसार ईद के अवसर पर शान्ति व्यवस्था में सहयोग के लिए सभी वार्डन्स को ईदगाह, मस्जिदों तथा खानकाहों के आसपास ड्यूटी सौंपी गयी थी। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में सिविल लाइंस प्रभाग के सभी वार्डन प्रातः से ही ईद के निर्धारित समयानुसार ईदगाह, मस्जिदों तथा दरगाह आला हजरत पर पहुंच गये। सभी स्थानों पर सिविल डिफेंस की यलो आर्मी पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करती दिखायी दी। वार्डन पोस्ट कटघर, खडौ़आ,सुभाष नगर, कहरवान, कुंवरपुर, बिहारीपुर, मढ़ीनाथ, चौपला, रामपुर बाग के वार्डन विभाग द्वारा निर्धारित स्थानों पर तैनात रहे।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने प्रभाग की विभिन्न मस्जिदों,ईदगाह तथा दरगाह आला हजरत पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर स्टाफ आफीसर आलोक शंखधर, आईसीओ अनिल कुमार शर्मा, फिरोज हैदर, जफर इकबाल बेग, पोस्ट वार्डन सुनील यादव, दीप्तांशु दीक्षित, विशाल गुप्ता, असद जैदी,विशाल रस्तोगी, हरपाल सिंह, प्रवेश शंकर दीक्षित, सतपाल सिंह, मुजाहिद अली, नीरज शर्मा, प्रदीप रस्तोगी, मोहित खण्डेलवाल, ओम प्रकाश, सूर्य प्रकाश, यशवंत, अंकित चन्द्रा,राजेश कुमार, अमरदीप रस्तोगी सहित तमाम वार्डन साथी मौजूद रहे।