शनिवार से कुरुक्षेत्र में लगेगा योग का महाकुंभ

शनिवार से कुरुक्षेत्र में लगेगा योग का महाकुंभ।
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
छाया – अनीता।
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ से भारतीय योग संस्थान के 650 से अधिक योग साधना केंद्र प्रमुख लेंगे योग प्रशिक्षण।
कुरुक्षेत्र 18 अप्रैल : भारतीय योग संस्थान (मुख्यालय : रोहिणी, दिल्ली) के तत्वावधान में संस्थान के हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के योग साधना केन्द्रों के प्रमुखों के लिए गांव मिर्जापुर स्थित योगाश्रम में दो दिवसीय प्रांतीय योग प्रशिक्षण शिविर 19 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। संस्थान की हरियाणा प्रांत इकाई के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि इस योग प्रशिक्षण शिविर में पंजाब प्रांत से 300, चंडीगढ़ से 130 तथा हरियाणा से लगभग 250 केंद्र प्रमुख भाग लेंगे । ये प्रशिक्षित केंद्र प्रमुख व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर आम जनता के लिए नि:शुल्क हड्डी व जोड़ रोग निवारण शिविरों का आयोजन करेंगे। इस बार भारतीय योग संस्थान द्वारा अप्रैल, मई, जून मास में देश-विदेश स्थित अपने योग साधना केन्द्रों पर नि:शुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग निवारण शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका ‘योग मंजरी’ का अप्रैल 2025 विशेषांक भी हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषांक छपा है क्योंकि निष्क्रिय जीवन शैली एवं गलत पाश्चर के कारण यह रोग समाज में बड़ी तेजी से फैल रहा है। इस शिविर का संयोजक संस्थान के प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अरोड़ा को बनाया गया है। गुलशन कुमार ग्रोवर ने बताया कि इस शिविर में संस्थान के माननीय अखिल भारतीय प्रधान योग रत्न देसराज तथा अखिल भारतीय महामंत्री माननीय ललित गुप्ता के अतिरिक्त कई केंद्रीय, प्रांतीय व जिला अधिकारियों द्वारा कई योग व योग चर्चा सत्र लिए जाएंगे। योग साधकों की जिज्ञासाओं व शंकाओं का समाधान भी शिविर में किया जाएगा । आज संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान माननीय देसराज जी द्वारा कुरुक्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक में सिविल की तैयारी का जायजा लिया गया एवं शिविर व्यवस्था
संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए ।
कुरुक्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक लेते भारतीय योग संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान माननीय देस राज।