म्यूट लोकतंत्र के विरोध में युवा कांग्रेस की वॉक फार डेमोक्रेसी पदयात्रा सम्पन्न

जांजगीर-चाम्पा। संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में केन्द्र की मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त कर संसद में विपक्ष की आवाज को दबाने की जो नाकाम कोशिश किये जाने के विरोध में नगर के भाठापारा वार्ड नं. 23 के गुड़ी चौक से लेकर कचहरी चौक के पास बाबा साहब की प्रतिमा स्थल तक सैकड़ों की तादाद में उपस्थित युंकाईयों के द्वारा पैदल मार्च किया गया। पदयात्रा नगर के प्रमुख कांग्रेसी नेतागण विवेक सिसोदिया, रफीक सिद्धिकी, सभापति देव गढ़ेवाल, चुन्नु थवाईत, हीरा उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला, अजीत सिंह राणा, सौरभ बाबा सिंह एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति के साथ प्रारंभ हुआ। पूरे पदयात्रा के दौरान युंकाईयों द्वारा संविधान और लोकतंत्र बचाये जाने का नारा लगाया गया। कांग्रेसी नेताओं ने केन्द्र की सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान में विपक्ष और आम जनता को उनके द्वारा चुनी हुई सरकार से प्रश्न पूछने की आजादी दी गई है। बावजूद इसके केन्द्र की सरकार संवैधानिक प्रावधानों को दरकिनार कर तानाशाह पूर्ण तरीका अपनाते हुये विपक्षीय नेताओं को सदन में बोलने न देकर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है और यदि इन नेताओं के द्वारा जनहित से जुड़े कोई बात रखी जाती है तो सदन का स्पीकर म्यूट कर दिया जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष संवैधानिक संस्थाओं को बचाने और बाबा साहब द्वारा बनाये गये संविधान के तहत् ही देष चलाये जाने की भावना को सुरक्षित रखने और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से मयंक थवाईत, राजा सिद्धिकी, अनिल राठौर, परमेष्वर निर्मले, विकेष रूपवानी, दिनेश महंत, संस्कार राठौर, प्रतीक सिंह, दिलीप कश्यप, सौरभ सिंह, सोनू राठौर, भूपेन्द्र यादव, जय सेवायक, टिकेन्द्र यादव, षिवा कैवर्त्य, विनोद चक्रवर्ती, ओमप्रकाश बर्मन, अमन बंजारे, विष्णु पटेल, सागर पटेल, भावेशपाल, मनोज कश्यप, रामनिवास कश्यप राजेश कश्यप, सतीष कश्यप, मनोज यादव, अश्वनी कश्यप, खुबू कश्यप, पुष्पेन्द्र गढ़ेवाल, नितेश कुमार, रिंकू गढ़ेवाल, अखिल गढ़ेवाल, सूरज खरे, छोटू गढ़ेवाल, मुकेश चौरसिया, अमित कहरा, विशाल गढ़ेवाल सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज

Sat Apr 15 , 2023
,दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज दाउदनगर:-जमुआ गांव में डेढ़ बीघा जमीन के लिए एक विवाहित को मारपीट व प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है जमुआ निवासी वर्तमान में नाथ खरसा थाना मेहंदिया जिला अरवल निवासी अश्विनी कुमारी द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इसमें पति मयंक कुमार […]

You May Like

Breaking News

advertisement