आज़मगढ़: पिकअप और बाइक की टक्कर में युवक की मौत

आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के मुईया मोड़ पर बुधवार की देर शाम को सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक करन पुत्र दयाराम निवासी खोजापुर, थाना सिधारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार करन दोपहर करीब 12 बजे अपने ननिहाल सहरिया गांव थाना निजामाबाद आया था। कुछ देर रुकने के बाद वह शाम को बाइक से घर लौट रहा था। बाइक पर पीछे गेहूं की बोरी भी बंधी थी और उसने हेलमेट नहीं पहना था।
जब वह मुईया मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक पिकअप ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान करन की बाइक पिकअप की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उसे सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभी मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।