जिपं सीईओ ने किया लछनपुर, बसंतपुर के पीएम आवास का निरीक्षण

गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 08 अगस्त 2023/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने सोमवार को बलौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लछनपुर एवं बसंतपुर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि यह आपका आवास है, इसलिए जैसे-जैसे किस्त प्राप्त हो रही है, उसके अनुसार ही गुणवत्तायुक्त मकान तैयार करवाएं। इस दौरान उन्होंने आवास योजना के हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान भी किया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सतत रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। आवास योजना के माध्यम से हितग्राहियों के लिए जारी की जाने वाली राशि के संबंध में उनके द्वारा जानकारी ली जा रही है। सोमवार को लछनपुर में उन्होंने पीएम आवास का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों से कहा कि आपके खाते में किस्त आने के बाद आवास निर्माण का काम शुरू करना जरूरी है, अगर आवास का निर्माण शुरू नहीं होता है तो संबंधित हितग्राही को आगे की किस्त मिलना मुश्किल होगा और आवास का कार्य अधूरा रहेगा। उन्हांेने इस दौरान आवास की जियो टैगिंग करने के निर्देश पीएम आवास योजना से जुड़े हुए अमले को दिए। उन्होंने इस दौरान लछनपुर में श्री गौरव, श्री संतोषी से चर्चा करते हुए जल्द से जल्द आवास निर्माण करने कहा। वहीं दिनेश यादव, मनोज यादव से किश्त की राशि आने के बाद आवास का कार्य शुरू करने कहा। वहीं बसंतपुर में उन्होंने भागवत, अवधेश, त्रिवेणी से आवास के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें आवास पूर्ण करने को लेकर प्रेरित किया। उन्होंने इस दौरान तकनीकी अमले को गुणवत्ता के साथ आवास पूर्ण कराने को लेकर निर्देश दिए और सतत रूप से मॉनीटरिंग करने कहा। इस दौरान पीएमएवाय सहायक अभियंता श्री करन पाण्डेय, तकनीकी सहायक प्रमिला भारद्वाज, ग्राम पंचायत लछनपुर, बसंतपुर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: 23 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक विधिक जागरूकता शिविर एवं चलंत लोक अदालत का होगा आयोजन:-श्री महावीर प्रसाद,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार

Tue Aug 8 , 2023
23 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक विधिक जागरूकता शिविर एवं चलंत लोक अदालत का होगा आयोजन:-श्री महावीर प्रसाद,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय […]

You May Like

Breaking News

advertisement