नट समुदाय को योजनाओं से जोड़कर बढ़ाया जाएगा आगे: जिपं सीईओ

जिला पंचायत सीईओ डॉ. ज्योति पटेल ने किया पामगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मुलमुला, चंडीपारा, बारगांव, लोहर्सी, शिवरीनारायण का निरीक्षण

जांजगीर-चांपा 08 दिसम्बर 2022/ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने बुधवार को पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुलमुला, चंडीपारा, बारगाँव, लोहर्सी, शिवरीनारायण का दौरा किया। इस दौरान पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बारगांव में रहने वाले नट समुदाय से मिली। उन्होंने कहा कि नट समुदाय को शासकीय योजनाओं से जोड़ते हुए आगे बढ़ाया जाएगा। एनआरएलएम के माध्यम से समूह बनाकर बैंक के माध्यम से लिंकेज करते हुए उन्हें लोन दिलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने नट समुदाय किये जो रहे सुअर पालन कार्य का अवलोकन भी किया। इसके अलावा मुलमुला, लोहर्सी गोठान में रीपा योजना के अंतर्गत समूह, युवाओं, ग्रामीणों से चर्चा की। चंडीपारा में संचालित जेंडर संसाधन केंद्र का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप शिवरीनारायण में बन रहे पुस्कालय का निरीक्षण किया। इस दौरान लोहर्सी में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी समूह की महिलाओं, युवाओं, ग्रामीणों से योजना के माध्यम से जुड़कर आगे बढ़ने कहा।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि नट समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर आगे बढ़ाना है। समुदाय की महिलाओं, युवाओं से कहा कि सुअर पालन के साथ ही बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन सहित अन्य कार्यों से जुड़कर आगे बढ़ सकते है। इससे गांव में रहते हुए बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकेंगे और उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने समुदाय के सदस्यों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाना चाहिए, नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजा जाए। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ श्री नीर निधि नंदेहा से समुदाय के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, जनप्रतिनिधि, पशुपालन विभाग उपसंचालक श्री के पी पटेल, एनआरएलएम प्रभारी श्री उपेन्द्र कुमार, जनपद पंचायत पामगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरनिधि नंदेहा सहित जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी सहित शामिल रहे।
रीपा से जुड़कर बने स्मार्ट व्यापारी
जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के अंतर्गत चयनित पामगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुलमुला, लोहर्सी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि रीपा से जुड़कर स्मार्ट व्यापारी बन सकते हैं। उन्होंने रीपा में चयनित मुर्गी पालन, नर्सरी, सेनेटरी, मशरूम, नमकीन, ढाबा की गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इन गतिविधियों में समूह, युवा एवं ग्रामीण आगे बढ़कर कार्य करें और दूसरों के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि गोठान में बिजली, पानी, संसाधन आदि आवश्यक जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके दौरान उन्होंने गोठान में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने, वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने, स्वप्रेरणा से किसानों से पैरादान नियिमत रूप कराने के अलावा गोठान में चल रहे निर्माण कार्यों को तेज गति से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
संगवारी जेंडर संसाधन केंद्र की महिलाओ का बढ़ाया मनोबल
जिला पंचायत सीईओ ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत पामगढ़ के चंडीपारा में संगवारी जेंडर संसाधन केंद्र में स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। महिलाओं ने बताया कि विगत दिनों ही केन्द्र की शुरुआत हुई है। जिसमें सामाजिक गतिविधि के तहत महिलाओं के संरक्षण, अधिकार, घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, लैंगिक समानता पर कार्य करने, प्रताड़ित महिलाओं को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए सहयोग किया जाएगा।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत की उपस्थिति में शासकीय नवीन महाविद्यालय सारागांव में दीक्षांत समारोह सह उच्च शिक्षा सम्मेलन का हुआ आयोजन</strong>

Thu Dec 8 , 2022
समाज के बेहतर विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ कौशल उन्नयन भी जरूरी – विधानसभा अध्यक्ष25 छात्रों को वैल्यू ऐडेड कोर्स पूर्ण कर सफल होने पर प्रमाण पत्र का किया गया वितरण जांजगीर चांपा 08 दिसंबर 2022/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में कल स्वामी आत्मानंद बीडीएम […]

You May Like

Breaking News

advertisement