02 युवकों का अपहरण कर 01 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार; अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

थाना- महराजगंज
02 युवकों का अपहरण कर 01 लाख रूपये की फिरौती मांगने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार; अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद।
1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)– दिनांक 17.02.23 को वादी श्री सुरेश कुमार जाट पुत्र प्रताप सिंह निवासी सिहुरा थाना जमुना पार जिला मथुरा ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि मैं अपनी शादी करने के लिए अपने मौसी के लड़के अशोक पुत्र बदन सिंह व साथी रमाकान्त के साथ आजमगढ आया था । आजमगढ़ से बुढऊ बाबा मन्दिर के पास लड़की देखने की बात हुई थी । दिनांक 16/02/2023 को शाम को अपने साथियों के साथ लड़की को देखने के लिए इन्तजार कर रहा था कि शाम को कार वाहन सख्या UP 32 MN 1413 से दो बदमाश व एक मोटर साईकिल से एक बदमाश जो अवैध असलहा लिए था हम लोगों को गाडी में बैठाकर एक मुर्गी फार्म पर ले जाकर कमरे में बंद कर दिये व मेंरे मौसी के लड़के अशोक कुमार के जेब से 5060 रू निकाल लिये व हम लोगों से एक लाख रुपये देने की माँग किए न देने पर हम लोगों को मारे पिटे व जान से मारने की धमकी दिए हम लोग काफी डर गए गये रुपया देने के लिए राजी हो गया एवं घर से मंगाने के लिए बात किए । मैं लघुशंका करने के बहाने वहा से भाग कर आया मेरे साथियों को बचा लें साहब जो उनके कब्जे में है । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/23 धारा 364A IPC पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी की विवरण-
दिनांक- 17.02.23 को थानाध्यक्ष कमलकान्त वर्मा मय हमराह उ0नि0 माखन सिंह, उ0नि0 सुधीर पाण्डेय, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृतों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वादी मुकदमा से अपहृतों को बन्धक बनाये गये स्थान के बारें में जानकारी मांगी गयी । वादी मुकदमा द्वारा बताये गये रास्ते पर पुलिस वाले साथ में चलते मुख्य सड़क से उतरकर खडन्जा मार्ग पर चलते हुये थोड़ी दूर जाकर एक कमरे की तरफ इशारा करके बताया कि यह वही कमरा है जिसमें मेरे मौसी के लड़के अशोक कुमार व उनके साथी रमाकान्त को बन्धक बनाकर रखा गया है तथा फिरौती के लिये पैसा मंगाने हेतु मारा पीटा जा रहा है । वादी मुकदमा द्वारा बताये गये कमरे को पुलिस नें चारो तरफ से घेरकर आवाज देकर खुलवाया गया तो कमरे में दीवाल के किनारे दो व्यक्ति डरे सहमें बैठे हुए दिखाई पड़े तथा उनकी निगरानी में दो व्यक्ति कमरे में पड़ी चारपाई के पास खड़े दिखाई पड़े । वादी मुकदमा नें दीवाल के किनारे बैठे दोनो व्यक्तियों की तरफ इशारा कर के बताया कि यही मेरी मौसी के लड़के अशोक कुमार व उन के साथी रमाकान्त हैं । जिनको इन दोनों लोगों नें फिरौती के लिये बन्धक बनाकर रखे हैं तथा मारे पीटे हैं । मौके पर मौजूद दोनो व्यक्ति गेट से बाहर भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस वालों द्वारा घेरकर वहीं पर पकड़ लिया गया तथा मौके पर पकड़े गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम अविनाश सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी हरखपुरा खास थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष तथा दूसरे नें अपना नाम रोहित कुमार सिंह पुत्र स्व0 विनोद सिंह ग्राम हरखपुरा खास थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष बताया । दीवाल के किनारे बैठे अपहृत लोगों से उनका नाम पता पूछा गया तो एक नें अपना नाम अशोक कुमार जाट पुत्र स्व0 बदन सिंह ग्राम लौरिया थाना इगलास जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 46 वर्ष तथा दूसरे नें अपना नाम रमाकान्त सिंह जाट पुत्र नरायण सिंह सा0 दिलवार थाना इगलास जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष बताया ।
पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त अविनाश सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ व 5060 रुपया नकद तथा एक अदद मोबाईल पोलो काले रंग का एन्ड्रायड फोन बरामद हुआ । बरामदसुदा रुपयों के बारे में पुँछने पर अभियुक्त अविनाश सिंह ने अपहृत अशोक कुमार जाट की तरफ इशारा करके उनको धमकाकर लिया जाना बताया गया । मुर्गी फार्म के बाहर खड़ी कार स्विफ्ट डिजायर कार UP 32 MN 1413 को देखकर वादी मुकदमा ने बताया कि साहब यही वह कार है जिसपर फिरौती हेतु जबरन बैठाकर हम लोगों को लाया गया था । बरामदशुदा कार को कब्जा पुलिस में लिया गया । अभियुक्त रोहित कुमार सिंह उपरोक्त का यह कृत्य धारा 364ए भादवि तथा अभियुक्त अविनाश सिंह उपरोक्त का यह कृत्य धारा 364ए भादवि व धारा 3/25 शस्त्र अधि0 का दण्डनीय अपराध है । अभियुक्तों को वादी मुकदमा की निशांदेही पर घटनास्थल ग्राम चौकन्ना पुरुषोत्तम से समय करीब 19.40 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
I.मु0अ0सं0 58/2023 धारा 364A IPC थाना महराजगंज आजमगढ़
II.मु0अ0सं0 59/23 धारा 3/25 A. ACT थाना महराजगंज आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.अविनाश सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह साकिन हरखपुरा खास थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 23 वर्ष
2.रोहित कुमार सिंह पुत्र स्व0 विनोद सिंह साकिन हरखपुरा खास थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष
बरामदगी-
1- एक अदद तमन्चा 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
2- 5060 हजार रुपये नगद, 02 अदद मोबाइल
3- एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UP32MN1413 व बन्धक/अपहृत 02 व्यक्ति को मुक्त कराया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष श्री कमलकान्त वर्मा, उ0नि0 माखन सिंह, उ0नि0 सुधीर पाण्डेय, का0 आशुतोष वर्मा, का0 वीरेन्द्र कुमार थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ व एसओजी टीम- निरीक्षक श्री दिनेश कुमार यादव, हे0का0 विनोद सरोज, हे0का0 सतेन्द्र यादव, का0 हारिफ वासे खाँ, का0 अवनीश कुमार सिंह, हे0का0 चन्द्रमा मिश्रा, हे0का0 उमेश कुमार यादव, थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चोरी की घटना का सफल अनावरण; चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार; अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद

Sat Feb 18 , 2023
थाना सिधारीचोरी की घटना का सफल अनावरण; चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार; अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद।पूर्व की घटना …दिनांक- 16.2.23 को वादी मुकदमा श्री मो0 आमिर पुत्र श्री तौफिक अहमद निवासी सिधारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement