आज़मगढ़: चोरी की एक मोटर साइकिल, 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना सिधारी
चोरी की एक मोटर साइकिल, 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 05.05.2022 को उ0नि0 कमल नयन दूबे मय हमराह द्वारा विश्वकर्मा तिराहे पर चेकिंग किया जा था कि तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से रामपुर रेलवे क्रासिंग की तरफ से तेजी से आया जिसे चेकिंग हेतु रोका गया तो पुलिस वालो को देखते ही उसने घबडाते हुये बताया कि साहब रेलवे क्रासिंग के पास मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति मुझे रोककर तमन्चा दिखा कर लूटने का प्रयास किये परन्तु मै किसी तरह बचकर भाग आया हूँ । उस व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बताने से इंकार करते हुये बोला कि मै कानूनी पचड़े में नही पड़ना चाहता आप लोग शीघ्रता करे तो बदमाश पकड़े जा सकते है। जिस पर उ0नि0 कमल नयन दूबे मय हमहारियान द्वारा तत्काल रामपुर रेलवे क्रासिंग की तरफ रवाना हुये। तभी मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियो ने पुलिस वालों की आगे जा रही मोटरसाइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा कर रोकने का प्रयास किया तथा गाड़ी धीमी होने पर उसमें से एक व्यक्ति ने तमन्चा निकाल कर धमकी देते हुये रुकने को कहा तभी पीछे से आ गये अन्य लोगों को देखकर सभी को पुलिस वाला जानकर वे दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल मोड़ कर हुसैनगंज की तरफ भागने को हुये कि मोटरसाइकिल के फिसल जाने के कारण वे दोनो मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गये और वह दोनो तुरन्त उठ कर भागे कि पुलिस द्वारा दौडाकर उन्हे करीब 15- 20 कदम जाते जाते पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये जामातलाशी ली गयी तो मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल स्टेशन मोड़ रानी की सराय थाना रानी की सराय आजमगढ़ बताया जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम महेश यादव पुत्र स्व0 राम अवध यादव निवासी असौसा थाना मेहनगर आजमगढ़ बताया जिसकी जामातलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा मोटरसाइकिल UP 50 BF 1567 बरामद हुआ। अभियुक्तों को समय 00.50 बजे रामपुर रेलवे क्रासिंग के पास हिरासत पुलिस में लिया गया तथा बरामद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 183/22 धारा 398, 411, 414 भादवि बनाम 1. राहुल जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल साकिन स्टेशन मोड़ रानी की सराय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष, 2. महेश यादव पुत्र स्व0 राम अवध यादव साकिन असौसा थाना मेहनगर आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष व मु0अ0स0 184/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम 1. महेश यादव पुत्र स्व0 रामअवध यादव साकिन असौसा थाना मेहनगर आजमगढ़ पंजीकृत कराया गया व चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0स0 183/22 धारा 398, 411, 414 भादवि बनाम 1. राहुल जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल साकिन स्टेशन मोड़ रानी की सराय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष, 2. महेश यादव पुत्र स्व0 राम अवध यादव साकिन असौसा थाना मेहनगर आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष
  2. मु0अ0स0 184/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम 1. महेश यादव पुत्र स्व0 रामअवध यादव साकिन असौसा थाना मेहनगर आजमगढ़
    आपराधिक इतिहास
    अभियुक्त राहुल जायसवाल
  3. मु0अ0स0 183/22 धारा 398, 411, 414 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़
    अभियुक्त महेश यादव
  4. मु0अ0स0 183/22 धारा 398, 411, 414 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़
  5. मु0अ0स0 184/22 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सिधारी आजमगढ़
  6. मु0अ0सं0- 159/21 धारा 386/504/506 भादवि थाना तरवां आजमगढ़
  7. मु0अ0सं0- 153/18 धारा 120बी/147/148/149/302/307 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़
  8. मु0अ0सं0-249/15 धारा 147/148/149/307/452 भादवि थाना मेहनगर आजमगढ़

नाम पता अभियुक्त

  1. राहुल जायसवाल पुत्र संजय जायसवाल साकिन स्टेशन मोड़ रानी की सराय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष,
  2. महेश यादव पुत्र स्व0 राम अवध यादव साकिन असौसा थाना मेहनगर आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष
    बरामदगी
    1.एक अदद मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर चेचिस नं0 MBLJAR038J9C50327
    2.एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

  1. उ0नि0 कमल नयन दूबे थाना सिधारी आजमगढ़
  2. हे0का0 राकेश कुमार मिश्रा थाना सिधारी आजमगढ़
  3. का0 जीतपाल यादव थाना सिधारी आजमगढ़
  4. का0 उदयराज थाना सिधारी आजमगढ़
    5.कां0 अशोक कुमार थाना सिधारी आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: मारपीट के मामले में तमंन्चा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Thu May 5 , 2022
थाना- कप्तानगंज 1.पूर्व की घटना /इतिहास का विवरण- दिनांक 16.06.2021 को आवेदक श्री रामदेव केवट S/O लोचन केवट ग्रा0 व पो0 कुसमहरा थाना कप्तानगंज जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि दिनांक 13.06.21 की रात्रि लगभग 9.30 बजे मैं आपने घर सोने जा रहा था कि जैसे […]

You May Like

advertisement