आज़मगढ़: आत्म हत्या के दुष्प्रेरण में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


थाना अतरौलिया
आत्म हत्या के दुष्प्रेरण में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 11.05.2022 को वादी विनय कुमार पान्डे पुत्र सभापति पान्डे ग्राम विलारी थाना कटका जिला अम्बेडकर नगर के द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि उनकी बहन की शादी राजेश चतुर्वेदी S/O सिद्धनाथ चतुर्वेदी ग्राम ऐदिलपुर हरदियाँ थाना अतरौलिया जि0 आजमगढ के साथ हुई थी, के सुसराल वाले उसके ससुर सिद्धनाथ चतुर्वेदी व पति राजेश चतुर्वेदी व देवर राकेश चतुर्वेदी व देवरानी दीक्षा चतुर्वेदी द्वारा मिलकर बराबर प्रताडित करते व मारते पीटते थे। जिस कारण वादी की बहन ने फाँसी लगा ली । जिससे उसकी मृत्यु हो गई है ।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/22 धारा 498A/306 IPC बनाम राजेश चतुर्वेदी आदि 04 नफर उपरोक्त के पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी ।
आज दिनांक 20.05.22 को थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राजेश चतुर्वेदी व सिद्धनाथ चतुर्वेदी को अतरौलिया बस अड्डे से समय 11.30 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 161/22 धारा 498A/306 IPC थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त–

  1. राजेश चतुर्वेदी पुत्र सिद्धनाथ चतुर्वेदी हरदिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
  2. सिद्धनाथ चतुर्वेदी पुत्र स्व0 रामअचल चतुर्वेदी निवासी हरदिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
  3. SO मदन कुमार गुप्ता 2. का0 मुकेश यादव 3. का0 मुन्दन कुमार, 4. का0 प्रवीण कुमार 5. म0का0 नेहा तिवारी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाल अधिकारों पर समीक्षा बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 24 को

Sat May 21 , 2022
 जांजगीर-चाम्पा 21 मई 2022/ बाल अधिकारों पर समीक्षा बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 24 मई को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुँवर नेताम सहित सदस्य उपस्थित रहेंगे।   Read Article 🔊 Listen […]

You May Like

advertisement