Uncategorized
श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में सवा लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ का किया जा रहा आयोजन-पृथ्वी पुगल

(पंजाब) फिरोजपुर 17 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर तूड़ी बाजार फिरोजपुर शहर में सवा लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के प्रधान श्री पृथ्वी पुगल ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री वरिंदर सिंधाल प्रधान श्री सनातन धर्म सभा, गौशाला, फिरोजपुर शहर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे और अमृतवेला प्रभात वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 2025 दिन शनिवार के दिन प्रातः 6:00 बजे मंदिर प्रयांगन से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रातः 8:15 पूजा अर्चना की जाएगी। दिनांक 20 दिसंबर से 9 जनवरी 2026 तक पाठ का समय प्रतिदिन 6:30 से रात्रि 9:00 तक होगा। 10 जनवरी 2026 शनिवार के दिन हवन प्रातः 8:15 बजे, चौकी श्री बालाजी सायं 6:00 बजे से 9:00 तक,प्रीति भोज रात्रि 9:15 बजे होगा। मंदिर के प्रधान और सदस्यों की ओर से निवेदन है कि आप सभी इस धर्म यज्ञ में सम्मिलित हो कर पुण्य के भागीदार बने।



