हरि नारायण यज्ञ में 108 कन्याएं 16 जनवरी को कलश यात्रा में होंगी शामिल

हरि नारायण यज्ञ में 108 कन्याएं 16 जनवरी को कलश यात्रा में होंगी शामिल
हरिनारायण यज्ञ लक्ष्मी नारायण यज्ञ है यह एक हिंदू धार्मिक अनुष्ठान है जिसका आयोजन सठियांव में शुरू होने जा रहा है यह आयोजन प्रभा मंडपम सठियांव चौक से स्टेशन रोड पर 100 मी दाहिने है इस आयोजन में लगभग 108 कन्याएं शामिल होंगी यह एक हिंदू धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की संयुक्त रूप से पूजा की जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य धन संपत्ति सुख समृद्ध स्वास्थ्य और आध्यात्मिक उन्नत प्राप्त करना है यह पारिवारिक प्रेम व वातावरण शुद्धिकरण में सहायक होता है इस यज्ञ से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है सभी बधाएं दूर होती हैं यह पूरा यज्ञ लगभग 5 से 8 दिन या 9 दिन तक चलता है इस यज्ञ में कई विद्वान पंडित मंत्र उच्चारण करते हैं इसमें 1लाख8000 या अधिक आहुतियां दी जाती हैं इस यज्ञ की शुरुआत 16 जनवरी को कलश यात्रा से शुरू किया जाएगा और 22 जनवरी तक कथा का आयोजन चलता रहेगा तथा इसका हवन एवं भंडारा2 3जनवरी को किया जा रहा है
में



