एसवीएसयू में 113 लोगों ने किया रक्तदान

विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने रक्तदान की पहल की, डॉ. नवीन गर्ग ने सिखाए हार्ट केयर के तरीके।
कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
पलवल, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में एनएसएस, छात्र कल्याण अधिष्ठाता और स्किल डिपार्टमेंट ऑफ़ लाइफ साइंस एंड हेल्थ केयर द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 113 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. नवीन गर्ग ने विद्यार्थियों को रक्तदान का महत्व और हृदय को स्वस्थ रखने के तौर तरीके बताए। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने बड़ों का सम्मान करने की शपथ भी ली।
कौशल अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी संकाय तथा आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के साथ-साथ संस्कारों के प्रति भी प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि बड़ों का सम्मान हमारे संस्कारों में है। यह हमारा नैतिक दायित्व है। भारत की संस्कार शक्ति अत्यंत सशक्त है। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करना बहुत बड़ा पुण्य है। इसके माध्यम से हम दूसरों का जीवन भी बचा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को हमेशा परोपकार के लिए आगे आने का आह्वान किया। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नवीन गर्ग ने इस अवसर पर हार्ट केयर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने दिल और दिमाग के बीच का संबंध समझाते हुए दोनों को स्वस्थ रखने के तरीके भी बताए। तनाव से दूर रहने के तरीके भी सिखाए। मेडिकल इंडस्ट्री से आए एक्सपर्ट उमेश कौशिक ने विद्यार्थियों के साथ अनुभव साझा किए और उन्हें मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में प्लेसमेंट का निमंत्रण भी दिया। कौशल अनुप्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता प्रोफसर आर एस राठौड़ ने सभी का आभार ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने एमएलटी कस क्षेत्र में विद्यार्थियों से बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर कुलवंत सिंह ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। उन्होंने रक्तदाता विद्यार्थियों की सराहना की। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने रक्तदान करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर एनएसएस के समन्वयक डॉ. नकुल, डॉ. प्रीति, डॉ. संतोष यादव, ज्योति नैन, डॉ. मनोज और डॉ. हिमानी सहित काफी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
रक्तदाताओं को सम्मानित करते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार व अन्य अतिथिगण।
शपथ लेते विद्यार्थी और स्टाफ। शपथ दिलाते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार।