नौंवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल और यादगार बनाने के लिए 12 कमेटियों का किया गठन

नौंवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल और यादगार बनाने के लिए 12 कमेटियों का किया गठन।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

नगराधीश हरप्रीत कौर को बनाया ओवर ऑल इंचार्ज, 21 जून को कुरुक्षेत्र जिले में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।

कुरुक्षेत्र 2 जून : उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि नौंवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल और यादगार बनाने के लिए 12 कमेटियों का गठन किया है। इस कमेटी में 5 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस कमेटी के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तमाम गतिविधियों को संपन्न करवाने के लिए व्यापक प्रबंध करेंगे। इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए नगराधीश हरप्रीत कौर को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुदेश जाटियान को इस इवेंट का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने शुक्रवार को जारी आदेशों में कहा कि कुरुक्षेत्र में उपमंडल स्तर व ब्लॉक स्तर पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस योग दिवस के प्रशिक्षण को लेकर पहले से ही शेड्यूल जारी कर दिया गया है और आयुर्वेदिक विभाग की तरफ से हर वर्ग को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर के उपरांत जिला स्तर पर भी 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर के बाद फाईनल रिहर्सल और फिर 21 जून को कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाएगा। इस योग दिवस को सफल बनाने के लिए कमेटियों का गठन कर दिया गया है। इसमें टी-शर्ट व अन्य समान के लिए एडीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जिसमें एसडीएम थानेसर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. कुलवंत, क्रीड के लेखा अधिकारी राजेश वालिया सदस्य होंगे।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को सफाई कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, इसमें केडीबी के स्टेट मैनेजर, अग्निशमन अधिकारी व एएमओ डा. राज कपूर को सदस्य, मंच साज-सज्जा व व्यवस्था कमेटी के अध्यक्ष जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी को बनाया गया है, इसके अलावा एसडीओ बागवानी, एएमओ डा. मीना, फार्मासिस्ट संदीप पूनिया को सदस्य, योग मैराथन कमेटी में एसडीएम थानेसर, जिला शिक्षा अधिकारी, डीएसपी ट्रैफिक पुलिस, सिविल सर्जन, जिला खेल-कूद अधिकारी, ट्रैफिक निरीक्षक, एएमओ डा. महिपाल व फार्मासिस्ट छत्रपाल को सदस्य बनाया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जल व्यवस्था कमेटी में एक्सईन पब्लिक हेल्थ, एचएमओ डा. भारत परासर, फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र, रिफ्रेशमेंट वितरण कमेटी में डीएफएससी, डीएसओ, क्रीड के लेखा अधिकारी राजेश वालिया, एएमओ डा. कुलवंत सिंह, एएमओ डा. विरेंद्र मेहरा को सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि यातायात कमेटी में जीएम रोड़वेज, बीईओ, आरटीए सचिव, एएमओ डा. जागीर सिंह, फार्मासिस्ट अभिमन्यू, दीप प्रज्जवलन कमेटी में एएमओ डा. मीना, एएमओ डा. मेनका, फार्मासिस्ट डा. रीना, प्रचार प्रसार कमेटी में डीआईपीआरओ, एनआईसी, उपायुक्त कार्यालय के लेखा अधिकारी, एएमओ डा. जागीर सिंह, योग विशेषज्ञ मनजीत सिंह तथा टेंट व्यवस्था कमेटी में डीडीपीओ, उपायुक्त कार्यालय के जिला नाजर, क्रिड के लेखा अधिकारी राजेश वालिया, एएमओ डा. कुलवंत सिंह, एएमओ डा. राजकपूर को सदस्य बनाया गया है। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी 9 जून से लेकर 21 जून 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाली गतिविधियों को सफल बनाएंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा,

Fri Jun 2 , 2023
स्लग- सीएम धामी हल्द्वानी दौरा रिपोर्ट- जफर अंसारी स्थान- हल्द्वानी एंकर- हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के समग्र […]

You May Like

advertisement