बिहार: पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में वारंटी सहित 13 गिरफ्तार

पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में वारंटी सहित 13 गिरफ्तार

अररिया फारबिसगंज के मटियारी में एक दिन पहले शराब की जमाखोरी की सूचना पर पहुंची फारबिसगंज एसएसपीओ समेत पुलिस टीम पर किए गए हमले के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार लोगों में आठ पुरुष और पांच महिला हैं।पुलिस पर हमले की घटना के बाद एसडीपीओ खुशरू सिराज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष आफताब अहमद,सब इंस्पेक्टर मदन गोपाल,अनुराधा कुमारी,शिल्पी कुमारी,सरोज कुमारी वर्मा,राजा बाबू पासवान,लक्ष्मण पासवान, रौनक कुमार सिंह,अमर कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल ने मटियारी वार्ड संख्या सात में दबिश देकर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए ग्रामीणों में वारंटी उपेंद्र गोस्वामी,गोपाल गोस्वामी,युगल गोस्वामी,कृष्णा गोस्वामी,राजकुमार जोरदानी,लालचंद गोस्वामी,यशपाल गिरी,अरविंद गोस्वामी,नूतन देवी,राधा देवी,पंचम देवी,अंजू देवी,निर्मला देवी हैं।गिरफ्तार किए गए लोगों में उपेंद्र गोस्वामी फारबिसगंज थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 641/23 में वारंटी है।इससे पहले बुधवार को पुलिस टीम पर किए गए हमले मामले में 22 नामजद और 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कांड संख्या 793/23 दर्ज किया गया और दर्ज एफआईआर के आलोक में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज के मटियारी वार्ड संख्या सात में बुधवार को शराब जमाखोरी की सूचना पर पहुंची फारबिसगंज एसडीपीओ समेत थाना पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था और पकड़े गए एक वारंटी संतोष गोस्वामी को छुड़ाकर भगा दिया।जबकि मामले में एक वारंटी उपेंद्र गोस्वामी को पुलिस ने धर दबोचा था।पुलिस पर किए गए हमले में फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज समेत एसआई अजय कुमार यादव,एसडीपीओ के सुरक्षा गार्ड अनिल कुमार,नीतीश कुमार,साकेत कुमार,महिला सिपाही अंजली कुमारी को चोटे आई थी। भीड़ के द्वारा अचानक हमला करने के कारण पुलिस को बचाव के लिए हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा था।वहीं पकड़े गए वारंटी उपेंद्र गोस्वामी शराब पिए हुए था।जिसका फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि भी हुई थी।ग्रामीण महिलाओं ने कई पुलिस के जवान और अधिकारी को दांत काटकर घायल कर दिया था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: फारबिसगंज केजे 64 का प्लेट बैरियर बूम टूटकर गिरा,एक महिला घायल,मचा अफरातफरी

Fri Aug 25 , 2023
फारबिसगंज केजे 64 का प्लेट बैरियर बूम टूटकर गिरा,एक महिला घायल,मचा अफरातफरी अररियाफारबिसगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास लगा रेलवे समपार संख्या केजे 64 का प्लेट बैरियर बूम गुरुवार के दोपहर बाद अचानक टूटकर लटक गया।जिससे मौके पर ही अफरातफरी मच गई।वहीं अचानक प्लेट बैरियर बूम के टूटने से उसके […]

You May Like

Breaking News

advertisement