रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र जांच कैम्प 150 लोगों ने लिया लाभ

रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र जांच कैम्प 150 लोगों ने लिया लाभ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी

हिसार : रोटरी क्लब हिसार द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवम ऑपरेशन कैम्प आज बगला रोड पर स्थित बिल्डमार्ट में लगाया गया।
रोटरी क्लब हिसार के प्रधान योगेश मित्तल व प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर विकास पूरी एवम नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रिपन कामरा ने दीप प्रज्वलित कर निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवम ऑपरेशन कैम्प का शुभारंभ किया।
बगला रोड पर स्थित बिल्डमार्ट के प्रांगण में लगाए नेत्र जांच शिविर में नगर के सिविल अस्पताल की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रिपन कामरा व उन की टीम ने विशाल नेत्र जांच कैम्प में उपस्थित हो कर अपनी सेवाएं दी। विशाल नेत्र जांच एवम ऑपरेशन कैम्प में लगभग 150 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच करवाई। वरिष्ठ चिकित्सकों ने
लोगों को जरूरत के अनुसार उन्हें चश्में का नम्बर दिया गया व जरूरतानुसार उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। इस के अलावा कई रोगियों को ऑपरेशन की तारीख देकर ऑपरेशन के लिए पुनः आने को कहा। इस पर आने वाला खर्च रोटरी क्लब हिसार द्वारा वहन किया जाएगा ।
डॉ. विकास पुरी ने बताया की नेत्रदान इस समय की जरूरत है। हमें समाज में अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए । नेत्रदान एक सरल प्रक्रिया है , इसमें मरणोपरांत पार्थिव शरीर से नेत्रों को प्राप्त किया जा सकता है। हमें इसकी जल्द से जल्द सूचना देनी होती है , क्योंकि ६ घंटों के अंदर अंदर हमें नेत्र प्राप्ति करनी होती है। एक व्यक्ति मरणोपरांत कम से कम दो लोगों को जीवन ज्योति प्रदान कर सकता है।
इस अवसर पर रॉटेरियन अनय मित्तल ने पूरी व्यवस्था को संभाला और आए हुए मरीजों का उचित निर्देशन किया।
इस मौके पर पवन रावलवासिया ,राम अवतार सिंगला , पंकज गर्ग,आनंद बंसल, जय कुमार बंसल ,प्रदीप गुप्ता,आशीष गोयल , मनोज महेश्वरी, हरीश बुडाकिया,शशी लोहिया, सुनील गोयल, दूनी चंद गोयल, डीएन सिंगला सजंय गर्ग के अलावा सभी रोटेरियन सदस्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संस्कार भारती ने गीता बालघर विद्यालय के बच्चों संग मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Tue Sep 5 , 2023
संस्कार भारती ने गीता बालघर विद्यालय के बच्चों संग मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877छाया – प्रोमिला पाठक। कुरुक्षेत्र, 5 सितम्बर : संस्कार भारती संगीत एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था है जो कलाओं को माध्यम बनाकर बच्चों में संस्कार रोपित करने के लिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement